PM नरेंद्र मोदी से मिले CM भजन लाल शर्मा, मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा हुई तेज, जानें क्या है नया अपडेट
नई दिल्ली. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान राजस्थान के विकास को लेकर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने यहां प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताते हुए सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर की.
सीएम शर्मा ने एक्स पर लिखा कि आज नई दिल्ली में 140 करोड़ देशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण के लिए साधनारत, भारत की विकास यात्रा के नेतृत्वकर्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आत्मीय आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर राजस्थान के समग्र विकास, प्रगति एवं जनकल्याण से संबंधित विविध योजनाओं के संदर्भ में उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए हमारी सरकार ‘विकसित भारत, विकसित राजस्थान’ के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. जानकारी के अनुसार, सीएम ने पीएम मोदी से इस मुलाकात के दौरान राजस्थान के सियासी हालातों पर विस्तार से चर्चा की.
आज नई दिल्ली में 140 करोड़ देशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण के लिए साधनारत, भारत की विकास यात्रा के नेतृत्वकर्ता माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आत्मीय आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर राजस्थान के समग्र विकास, प्रगति एवं जनकल्याण से… pic.twitter.com/WfsmZRnsNV
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 1, 2024