pm-modi-address-on-last-day-of-dg-ig-conference-in-jaipur- rajasthan ka taja samachar | पीएम मोदी ने पुलिस अफसरों को जयपुर में बताया ‘एक्शन प्लान’, जानें क्या-क्या दिए महत्वपूर्ण टिप्स?

जयपुरPublished: Jan 08, 2024 09:48:43 am
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों व सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों से कहा कि उन संगठनों पर नजर रखें, जो पहचान छिपाकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। कई ऐसे संगठन हैं जो नाम से सामान्य प्रतीत होते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों व सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों से कहा कि उन संगठनों पर नजर रखें, जो पहचान छिपाकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। कई ऐसे संगठन हैं जो नाम से सामान्य प्रतीत होते हैं, लेकिन विकास या देश के खिलाफ काम करते हैं या आतंक से जुड़ाव रखने वालों की मदद करते हैं। उनकी पहचान कर उन्हें खत्म करने पर काम करें। मोदी रविवार को जयपुर में तीन दिवसीय 58वें महानिदेशक एवं महानिरीक्षक सम्मेलन (डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस) में देशभर से पहुंचे अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन का रविवार को समापन हो गया।