कब और कितने बजे खेला जाएगा पाकिस्तान-न्यूजीलैंड फाइनल, भारत में कहां देख सकते हैं लाइव, जानिए पूरी डिटेल

Last Updated:February 13, 2025, 21:36 IST
PAK vs NZ Tri Series Final Live Stream: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे ट्राई सीरीज का फाइनल शुक्रवार को खेला जाएगा. पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है जबकि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और …और पढ़ें
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड फाइनल 2:30 बजे से खेला जाएगा.
हाइलाइट्स
पाकिस्तान ने रिकॉर्ड रन चेज कर फाइनल में एंट्री मारी है न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा रिजवान की कप्तानी वाली पाक टीम ने एक मैच जीतकर फाइनल में पहुंची
नई दिल्ली. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल 14 फरवरी (शुक्रवार) को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में 19 फरवरी को आमने सामने होंगी. न्यूजीलैंड ने लीग में खेले अपने दोनों मैच जीतकर ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बनाई है.उसने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को मात दी थी. मेजबान पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी है. पाकिस्तान ने दो मैच खेले जिसमें उसे एक में जीत मिली वहीं कीवी टीम ने अपने दोनों मैच जीते. साउथ अफ्रीका को दोनों मैच में हार मिली.
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने रिकॉर्ड 353 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 91 रन पर 3 विकेट गिरने के बावजूद वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर चेज किया. रिजवान और सलमान आगा ने शानदार शतकीय पारी खेली थी.दोनों ने चौथे विकेट के लिए 260 रन की साझेदारी की थी.
चीफ गेस्ट बनकर पहुंचा क्रिकेटर… स्कूल गर्ल को देखते ही हुआ क्लीन बोल्ड, डाइनिंग टेबल पर लड़ गए नैन, 6 साल बाद की शादी
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल कब खेला जाएगा?
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल शुक्रवार (14 फरवरी) को खेला जाएगा.
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल कितने बजे खेला जाएगा?
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज के फाइनल में कितने बजे टॉस होगा?
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज के फाइनल में टॉस दोपहर 2:00 बजे होगा .
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज फाइनल का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज फाइनल का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स टेन-5 पर होगा .
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप्प पर देख सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 13, 2025, 21:36 IST
homecricket
कब और कितने बजे खेला जाएगा पाकिस्तान-न्यूजीलैंड फाइनल, कहां देखें लाइव