National

PM Modi Assam Visit Live | असम की धरती से मेरा जुड़ाव मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है, PM मोदी ने गुवाहाटी रैली में कहा – pm narendra modi west bengal assam visit live updates nadia rupees 3200 crore project airport inauguration in guwahati

PM Modi Bengal-Assam Visit Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को असम के प्रथम मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई के नाम पर बने हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के बाहर स्थापित की गई उनकी 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. बोरदोलोई की प्रतिमा प्रसिद्ध कलाकार राम सुतार ने बनाई थी, जिनका बुधवार को 100 साल की उम्र में निधन हो गया. सुतार ने ही मुगलों को हराने वाले प्रसिद्ध अहोम जनरल लचित बोड़फूकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा बनाई थी, जिसका मार्च 2024 में मोदी ने ही अनावरण किया था.

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने कांग्रेस नेता रहे गोपीनाथ बारदोलोई को भारत रत्न से सम्मानित किया था. प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की असम यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचे. वह असम में करीब 15,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, उनके कैबिनेट सहयोगियों, गुवाहाटी के महापौर मृगेन शरणिया और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

पीएम मोदी का बंगाल-असम दौरा LIVE

PM Modi Assam Visit LIVE: पीएम मोदी ने कहा, “हमने ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के जरिए पूर्वोत्तर को प्राथमिकता दी, और आज हम असम को भारत के ‘ईस्टर्न गेटवे’ के रूप में उभरता देख रहे हैं. असम, भारत को आसियान देशों से जोड़ने में एक ब्रिज की भूमिका निभा रहा है, और यह शुरुआत बहुत आगे तक जाएगी. पूर्वोत्तर में जहां पहले हिंसा और खून-खराबा होता था, आज वहां 4G और 5G टेक्नोलॉजी के जरिये डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंच रही है. जो जिले कभी हिंसाग्रस्त माने जाते थे, आज वे ‘आकांक्षी जिले’ के रूप में विकसित हो रहे हैं. आने वाले समय में यही इलाके इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनेंगे. इसलिए आज नॉर्थ ईस्ट को लेकर एक नया भरोसा जगा है.”

PM Modi Assam Visit LIVE: पीएम मोदी ने गुवाहाटी रैली में कहा, “अब जाकर असम के साथ न्याय होना शुरू हुआ है. वरना कांग्रेस की सरकारों के लिए असम और पूर्वोत्तर का विकास उनके एजेंडे में ही नहीं था. कांग्रेस की सरकारें और उनमें बैठे लोग कहते थे असम और पूर्वोत्तर में जाता ही कौन है? असम को, पूर्वोत्तर को आधुनिक एयरपोर्ट की हाईवेज़ और बेहतर रेलवे की जरूरत क्या है? इसी सोच की वजह से कांग्रेस ने दशकों तक इस पूरे क्षेत्र की उपेक्षा की.”

PM Modi Bengal Visit LIVE: घने कोहरे के कारण कम दृश्यता होने की वजह से शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर पश्चिम बंगाल के तहेरपुर हेलीपैड पर लैंड नहीं कर सका. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर कुछ देर तक हेलीपैड के ऊपर मंडराता रहा, लेकिन लैंडिंग संभव नहीं होने पर यू-टर्न लेकर वापस कोलकाता एयरपोर्ट लौट गया. आखिरी जानकारी मिलने तक प्रधानमंत्री मौसम की स्थिति को लेकर आगे के अपडेट का इंतजार कर रहे थे. यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रैली स्थल वाले जिले तक जाएंगे या फिर मौसम साफ होने का इंतजार कर दोबारा हवाई मार्ग से तहेरपुर पहुंचने की कोशिश करेंगे. इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:40 बजे कोलकाता पहुंचे थे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए नादिया जिले के तहेरपुर के लिए रवाना हुए थे. यहां उन्हें पश्चिम बंगाल में हाईवे परियोजनाओं के शुभारंभ से जुड़े एक प्रशासनिक कार्यक्रम में शामिल होना था. इसके बाद भाजपा की राजनीतिक रैली ‘परिवर्तन संकल्प सभा’ को संबोधित करने का कार्यक्रम तय है.

PM Modi Bengal Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता तनमय घोष ने टिप्‍पणी की है. उन्‍होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी सिर्फ बीजेपी के ही प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. हम उनके बंगाल आने का कभी भी स्वागत करते हैं, लेकिन जहां तक चुनाव की बात है, बीजेपी को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. हमने 2021 में भी देखा था कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह कई बार बंगाल आए थे, लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस पर भरोसा करती है. इस बार भी कोई बदलाव नहीं होगा. बंगाल की धरती बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति के लिए उपजाऊ नहीं है.’

बंगाल के बाद असम

पीएम मोदी ने कहा कि मैं 20 दिसंबर को असम के गुवाहाटी पहुंचूंगा. दोपहर में लोकप्रिय गोपीनाथ बरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन होगा. यह असम के बुनियादी ढांचे के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है. बढ़ी हुई क्षमता का मतलब है बेहतर जीवन स्तर और वाणिज्य एवं पर्यटन को बढ़ावा देना. बता दें कि साल 2026 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है. अपने दौरे में प्रधानमंत्री मोदी नदिया जिले के ताहेरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी का दौरा कई मायनों में अहम

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब राज्य में एसआईआर को लेकर सियासी विवाद गहराया हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस एसआईआर प्रक्रिया का विरोध कर रही है और इसे लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठा रही है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ताहेरपुर की रैली में प्रधानमंत्री मोदी एसआईआर मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार को घेर सकते हैं. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को भी जनता के सामने रख सकते हैं.

बंगाल की जनता से पीएम मोदी का वादा- मैं जल्द आऊंगा

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी घुसपैठियों को बचा रही है, इसीलिए वह एसआईआर का विरोध कर रहे हैं. त्रिपुरा में कम्युनिस्टों ने उस जगह को बर्बाद कर दिया था, उन्होंने हमें मौका दिया और हमने हालात बदल दिए. उन्होंने कहा कि टीएमसी ने सीपीएम की सारी बुरी बातें अपना ली हैं. बंगाल को बीजेपी सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही आऊंगा.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj