Politics

PM Modi big statement about Nitish Kumar, said – He was not deserving | नीतीश कुमार पर PM मोदी का हमला, बोले- वो डिजर्विंग नहीं थे फिर भी हमने CM बनाया; विपक्ष का गठबंधन INDIA नहीं घमंडिया

Loksabha 2024: प्रधानमंत्री ने सांसदों से को नसीहत देते हुए कहा कि सांसदों को हर विषय पर बोलना जरूरी नहीं, कुछ लोग चंद्रयान पर भी ज्ञान दे देते हैं। ऐसे लोग ज्यादा ज्ञान न बांटें।

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी NDA के सांसदों से मिल कर उनसे फीडबैक ले रहे हैं। इस दौरान वह अपने सांसदों को चुनाव में किस तरह से जनता से संवाद करें और चुनाव में उतरे इसके लिए सुझाव भी दे रहे हैं। सांसदों से मिलने के क्रम में कल प्रधानमंत्री मोदी NDA के बिहार के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से मिले। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। वहीं उन्होंने विपक्षी दलों के बनाए INDIA गठबंधन को नया नाम देते हुए कहा कि इस गठबंधन को इंडिया न कहें, घमंडिया गठबंधन कहें।

UPA बदनाम हो गया था इसलिए नाम बदलना पड़ा

पिछले दो लोकसभा चुनावों में हार का सामना कर चुके विपक्ष ने तीसरी बार चुनाव में जाने से पहले एक महागठबंधन बनाने का ऐलान किया। 18 जुलाई को विपक्ष के नेताओं ने इस गठबंधन का नाम इंडिया रखा। खबर थी कि विपक्षी गठबंधन के कुछ दल भी इस नाम के पक्ष में नहीं थे। पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, यूपीए बदनाम हो गया था, इसलिए इन्होंने अपने नाम बदलकर India रख लिया।

जातिवाद से उठकर जनता का काम करिए

एनडीए सांसदों को सुझाव देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठ कर सर्व समाज का नेता बनने के लिए काम करना चाहिए। PM ने सांसदों से कहा कि जनता का काम करने से पहले आप उनकी जाती और धर्म मत देखिए ये मत सोचिए कि वो फला जाती का है और मुझे वोट नहीं देता है तो मैं उसका काम नहीं करूंगा, आप सबके सांसद है और आप लोग सबका काम करिए। प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि हमें जातिवाद की राजनीति नहीं करना।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj