राजस्थान में खुलेंगे फ्लाइंग स्कूल:किशनगढ़, भीलवाड़ा और झालावाड़ से होगी शुरुआत, कोटा में ग्रीन फ़ील्ड एयरपोर्ट होगा

निराला समाज टीम जयपुर।

मुख्यमंत्री कार्यालय में मंगलवार करीब एक बजे कैबिनेट की मीटिंग शुरू हुई।
साढ़े तीन महीने बाद मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में भजनलाल सरकार ने बड़े फैसले लिए है। प्रदेश में तीन जिलों भीलवाड़ा, किशनगढ़ और झालावाड़ा में फ्लाइंग स्कूल बनेंगे।
कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और मंत्री जोगाराम पटेल ने ब्रीफिंग करते हुए फैसलों के बारे में जानकारी दी।
इससे पूर्व हुई कैबिनेट मीटिंग में कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा नहीं पहुंचे थे। मीटिंग में कल से शुरू हो रहे बजट सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
विधानसभा में रखे जाने वाले बिल और प्रतिवेदन पर कैबिनेट की अप्रूवल भी ली जाएगी। सीएमओ में होने वाली बैठक में मंत्रियों की विभाग से संबंधित सवालों के जवाब प्रभावी रूप से रखने पर भी चर्चा भी होगी।
पिछले विधानसभा सत्र में विपक्ष के सवालों में कई मंत्री उलझते हुए नजर आए थे। इससे विपक्ष को सदन में सरकार पर हमला बोलने का एक ओर मौका मिल गया था।
विधानसभा सत्र को लेकर मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि सदन को लेकर पूरा मंत्रिपरिषद और बीजेपी विधायक दल तैयार है।

बजट सत्र की तैयारियों को लेकर मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि उन्होंने कहा कि हम विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए और राजस्थान की जनता कल्याण के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
डॉ किरोड़ीलाल दिल्ली में मीटिंग के चलते नहीं पहुंचे
सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हो रही बैठक में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और मंत्री किरोड़ीलाल मीणा नहीं पहुंचे। दीया कुमारी अपनी माताजी के इलाज़ के लिए मुंबई में हैं। वे मुंबई से ही वीसी के जरिए बैठक में जुड़ी हैं। वहीं किरोड़ीलाल मीणा दिल्ली दौरे के चलते बैठक में शामिल नहीं हुए। इसके अलावा सभी मंत्री बैठक में मौजूद हैं।
शाम को विधायक दल की बैठक में बनेगी रणनीति
दिन में कैबिनेट बैठक के बाद शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री आवास (CMR) पर BJP विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में CM भजनलाल शर्मा सहित बीजेपी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे।
विधायक दल की बैठक को लेकर बीजेपी महामंत्री व खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने कहा- कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विपक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही नहीं चलने के बयान जारी कर रहे हैं। ऐसे में उनके बयान से यह प्रतीत होता है कि उनके पास सदन में चर्चा के लिए कोई विषय नहीं है। विपक्ष लोकतंत्र के मंदिर में इस संकीर्ण सोच के साथ जाएगा तो जनता से जुडे़ मुद्दे गौण हो जाएंगे।

टीकाराम जूली ने सोमवार को ही इस बात के संकेत दिए थे कि विधानसभा में विपक्ष के तेवर तीखे रहने वाले हैं।
सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
इस सत्र में विपक्ष सरकार को महंगाई, बेरोजगारी,पेपरलीक और बिज़ली-पानी की समस्याओं पर घेरने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में विधायक दल की बैठक में विधायकों को पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई पेपरलीक की घटनाओं, किसान आत्महत्या और अन्य घटनाओं से अवगत कराया जाएगा। जिससे वो विपक्ष पर हमलावर हो सकें।भजनलाल सरकार के 7 माह के कार्यकाल में हुए कार्यों को भी सदन में पुरजोर तरीके से रखने की रणनीति पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।