पीएम मोदी ने भरोसा दिया और बिहार के छपरा ने पूरा कर दिखाया, ट्रिपल मर्डर केस में पीड़ित परिवार को मिला त्वरित न्याय,

Last Updated:March 08, 2025, 16:11 IST
Chhapra News: बिहार के छपरा जिला ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. पहले तो ट्रिपल मर्डर केस में 50 दिनों में सजा सुनाई गई और अब भारतीय न्याय संहिता के तहत पहली सजा में दो किशोरों को उम्रकैद और 25 हजार जुर्माना ल…और पढ़ें
पीएम मोदी के भरोसे के अनुसार भारतीय न्याय संहिता के तहत त्वरित न्याय के लिए सारण एसपी कुमार आशीष को सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार समेत कई संगठनों ने भी सम्मानित किया था
हाइलाइट्स
छपरा ट्रिपल मर्डर केस में 50 दिन में सजा सुनाई गई.पीड़ित परिवार को 3 लाख रुपये का मुआवजा मिला.भारतीय न्याय संहिता के तहत पहली सजा दिलाई गई.
छपरा. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि न्याय के साथ पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लाने में भारतीय न्याय संहिता मददगार साबित होगी. छपरा के कांड में पीड़ित को न सिर्फ कम समय में न्याय मिला, बल्कि अब बीएनएस के नई व्यवस्था के तहत पीड़ित को 3 लाख का मुआवजा भी मिल गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार और सारण के एसपी कुमार आशीष ने पीड़ितों को यह मुआवजा राशि प्रदान की.
दरअसल, भारतीय न्याय संहिता के तहत पहली सजा दिलाने का कीर्तिमान बिहार की सारण पुलिस ने रचा है. सारण पुलिस ने ट्रिपल मर्डर केस की जांच बड़ी ही संजीदगी के साथ की और सभी आरोपियों को नए आपराधिक कानून ‘भारतीय न्याय अधिनियम’ (BNS) के तहत 50 दिनों के अंदर ही उम्रकैद की सजा दिलवाई. अदालत ने ट्रिपल मर्डर केस में दो किशोर गुनहगारों को उम्रकैद और 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
बता दें कि भारतीय न्याय संहिता देश में लागू हो चुका है और इसके तहत पहली सजा छपरा के रसूलपुर के तीहरे का हत्याकांड में हुई थी. यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था, जिसमें दो लड़कों ने बड़ी बेरहमी से 2 नाबालिग लड़कियों और उनके पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. इस केस में स्पीडी ट्रायल के बाद 50वें दिन दोनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई.
अब इस परिवार को आर्थिक मदद भी मिली है जिसके बाद शोभा देवी ने न्याय व्यवस्था पर आस्था जाहिर की है. अपने परिवार के तीन सदस्यों को आपराधिक घटना में गंवा चुके शोभा देवी के परिवार ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि उन्हें जिला पुलिस और न्याय व्यवस्था से काफी मदद मिली जिसके कारण वे लोग इस बुरे वक्त में भी अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे. एसपी ने पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा देने का वादा भी किया.
First Published :
March 08, 2025, 15:40 IST
homebihar
बिहार के छपरा ने रचा इतिहास, BNS के तहत ट्रिपल मर्डर केस में मिला त्वरित न्याय