National
PM Modi Gifted Black Pottery Pieces To Japan PM, Know Other Unique Gifts for G7 Friends | पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री को तोहफे में दिए खास बर्तन, जानिए जी-7 के दूसरे दोस्तों को क्या किया गिफ्ट?

पीएम मोदी किसी राष्ट्र प्रमुख से मुलाकात के दौरान उन्हें खास तोहफा देकर उस पल को यादगार बना देते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ जब वे जी-7 में अमरीका, जापान समेत अन्य देशों के प्रमुखों से मिले तो उनके लिए भारत की पहचान से जुड़ा अनोखा तोहफा भी ले गए।
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी को ढूंढते हुए आए अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन, पीछे से दी थपकी, देखिए Video
जापान के पीएम को दिए खास बर्तन
जापान के पीएम फुमियो किशिदा को प्रधानमंत्री ने विश्व प्रसिद्ध काले मिट्टी के बर्तन गिफ्ट किए हैं। काली मिट्टी के बर्तनों के इस शिल्प की उत्पत्ति गुजरात के कच्छ क्षेत्र से हुई थी. फिर औरंगजेब के मुगल शासन के दौरान क्षेत्र के कुछ कुम्हार निजामाबाद चले गए. इस मिट्टी से बने पात्रों का चांदी का पैटर्न इलाहाबाद के बिदरीवेयर से प्रेरित है।

पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को भी खास तोहफा दिया। रामायण थीम वाली डोकरा कलाकृति रामफोसा को उपहार में दी। यह कला छत्तीसगढ़ की है। इस तरह धातु की ढलाई का इस्तेमाल देश में 4 हजार से ज्यादा वर्षों से किया जा रहा है।

अपने अमरीकी फ्रेंड और राष्ट्रपति जो बिडन के लिए भी पीएम मोदी खास तोहफा लेकर पहुंचे। पीएम मोदी ने जर्मनी यात्रा के दौरान बिडन को वाराणसी की गुलाबी मीनाकारी वाला ब्रॉच गिफ्ट किया। खास बात यह है कि ये ब्रॉच ना सिर्फ मिस बिडन बल्कि अमरीका की फर्स्ट लेडी के लिए भी था।

पीएम मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज को भी खास उपहार दिया। उन्हें छत्तीसगढ़ से नंदी-थीम वाली डोकरा कला भेंट की। यह विशेष कलाकृति ‘नंदी-द मेडिटेटिव बुल’ की एक आकृति है।
बता दें कि हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक, नंदी को भगवान शिव का वाहन माना जाता है। इन्हें विनाश का देवता भी कहते हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रोन के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी खास उपहार ले गए। मैक्रो को पीएम मोदी ने इत्र दिया। इस इत्र को लखनऊ के खास जरदोजी बॉक्स में पैक कर के दिया गया। इस जरदोजी बॉक्स को फ्रांसीसी राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में खादी रेशम से हाथ से कढ़ाई कर सजाया गया था।
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी आज UAE दौरे के लिए होंगे रवाना, राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात