National

पीएम मोदी ने गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 का उद्घाटन किया

Agency:ब्यूरो रिपोर्ट

Last Updated:February 25, 2025, 18:58 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में एडवांस्ड असम 2.0 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने असम की अर्थव्यवस्था को 6 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने का श्रेय बीजेपी सरकार को दिया. इस सम्मेलन को रिलायंस इंडस्ट्र…और पढ़ेंडबल इंजन से बना एडवांटेज असम: PM मोदी बोले- BJP के राज में इकोनॉमी दोगुनी हुई

पीएम मोदी ने गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 का उद्घाटन किया.

गुवाहाटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम की राजधानी गुवाहाटी के खानापाड़ा में दो दिनों के एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार असम में आई है तब से असम की अर्थव्यवस्था का मूल्य दोगुना होकर 6 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यह डबल इंजन सरकार और डबल इंजन की स्पीड का असर है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूर्वी भारत और नॉर्थ-ईस्ट की पवित्र धरती पर आज नए भविष्य की शुरुआत हो रही है. ये एडवांटेज असम 2.0 पूरी दुनिया को असम की संभावनाओं और प्रगति से जोड़ने का महाअभियान है. इतिहास गवाह है कि पहले भी भारत की समृद्धि में ईस्टर्न इंडिया का बहुत बड़ा रोल था. आज जब हमारा देश भारत विकसित होने की तरफ कदम बढ़ा रहा है तो एक बार फिर से हमारा नॉर्थ-ईस्ट अपना सामर्थ्य दिखाने जा रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत अपनी स्थानीय सप्लाई चेन को मजबूत कर रहा है. आज भारत, दुनिया के अलग-अलग इलाकों के साथ मुक्त व्यापार समझौते कर रहा है. ईस्ट एशिया के साथ हमारी कनेक्टिविटी लगातार मजबूत हो रही है. भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा भी अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज की ग्लोबल अनिश्चितता के बीच भी दुनिया के कई विशेषज्ञ एक बात को लेकर निश्चिंत हैं और वो है भारत का तेज विकास. भारत पर इस भरोसे की बहुत ठोस वजह है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत आने वाले 25 सालों की 21वीं सदी के दीर्घकालिक विजन को ध्यान में रखते हुए, एक के बाद एक कदम उठा रहा है, बड़े पैमाने पर काम कर रहा है. आज दुनिया को भारत की युवा आबादी पर भरोसा है जो बहुत तेजी से स्किल्ड हो रही है. आज दुनिया को भारत के नव मध्यम वर्ग पर भरोसा है, जो गरीबी से बाहर निकलकर नई आकांक्षाओं के साथ आगे बढ़ रहा है. आज दुनिया को भारत के 140 करोड़ लोगों पर भरोसा है जो राजनीतिक स्थिरता और नीतिगत निरंतरता का समर्थन करते हैं. आज दुनिया को भारत की गवर्नेंस पर भरोसा है, जो लगातार सुधार कर रही है. आज भारत अपनी लोकल सप्लाई चेन को मजबूत कर रहा है.

एडवांस्ड असम 2.0 शिखर सम्मेलन को रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने भी संबोधित किया. मुकेश अंबानी ने कहा कि AI को असम इंटेलिजेंस के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने ने अगले 5 साल में राज्य में 50000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने का प्रस्ताव दिया. ये निवेश राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और रोजगार के अवसर को बढ़ाने का काम करेगा. इस मौके पर अंबानी ने कहा कि पहली प्राथमिकता असम को टेक्नोलॉजी और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से युक्त करना है. जिओ ने असम को 2G मुक्त करके 5G युक्त कर दिया है. यहां पर पीएम मोदी ने विकास की कनेक्टिविटी के साथ साथ इमोशनल कनेक्टिविटी भी बनाई है. असम सीएम हिमंता के साथ मुंबई में मुलाक़ात का ज़िक्र करते हुए अंबानी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि मुकेश भाई असम बहुत जल्दी डबल डिजिट में ग्रोथ करेगा और साइज में भी डबल होगा और मैं तब तक नहीं रुकूँगा जब तक असम मेगा इकोनॉमिक पावर हब नहीं बन जाता.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज असम का योगदान तेजी से बढ़ रहा है. 2018 में एडवांटेज असम का पहला संस्करण लॉन्च किया गया था. तब असम की अर्थव्यवस्था करीब 2.75 लाख करोड़ रुपये थी, जो अब 6 लाख करोड़ रुपये हो गई है. इसका मतलब है कि बीजेपी सरकार के शासन में असम की अर्थव्यवस्था 6 साल में दोगुनी हो गई है. यह डबल इंजन वाली सरकार का दोहरा असर दिखाता है. असम को 2009 से 2014 के बीच रेल बजट के लिए औसतन 2,100 करोड़ रुपये मिले थे. लेकिन जब हमारी सरकार 2014 में आई तो हमने असम के रेलवे बजट को चार गुना ज्यादा बढ़ा दिया और इसको 2100 करोड़ से बढ़ा कर 10,000 करोड़ रुपये तक कर दिया.

पीएम मोदी ने निवेशकों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हमारी सरकार देश के बुनियादी ढांचे पर भी बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट कर रही है. संस्थागत सुधार, उद्योग, बुनियादी ढांचा और नवाचार भारत की प्रगति का आधार है. इसलिए इंवेस्टर्स भी देश में संभावना को उनकी और देश की प्रगति की संभावनाओं को बदलता हुआ देख रहे हैं. इस प्रगति में असम भी डबल इंजन की स्पीड से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने अपने विनिर्माण क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए मिशन मोड पर काम शुरू किया है. हम मेक इन इंडिया के तहत कम लागत वाला विनिर्माण को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि असम ने 2030 तक 143 अरब अमेरिकी डॉलर का जीएसडीपी हासिल करने का लक्ष्य रखा है और मुझे इस लक्ष्य को हासिल करने का पूरा भरोसा है. मुझे लोगों की क्षमताओं और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि असम दक्षिण पूर्व एशिया और भारत के बीच एक प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में उभर रहा है. इस क्षमता को बढ़ाने के लिए, सरकार ने पूर्वोत्तर औद्योगिकीकरण परिवर्तन योजना, उन्नति शुरू की है. प्रधानमंत्री ने कहा कि असम की क्षमताओं का एक उदाहरण असम चाय है. इस ब्रांड ने 200 साल पूरे कर लिए हैं. यह विरासत असम को अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करती है. पीएम मोदी ने बताया कि बीते 10 सालों में 4 ब्रिज बनाये हैं जिसमें एक ब्रिज का नाम भारत रत्न भूपेन हजारिका के नाम पर रखा गया है. हिंमता सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कानून व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है. बीते दशक में अनेक शांति समझौते किए गये हैं. आज असम का हर क्षेत्र, हर नागरिक यहां के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है.


Location :

Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam

First Published :

February 25, 2025, 17:24 IST

homenation

डबल इंजन से बना एडवांटेज असम: PM मोदी बोले- BJP के राज में इकोनॉमी दोगुनी हुई

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj