माणकचौक पुलिस ने पकड़ा फर्जी अधिकारी राजनेता व व्यापारी बनकर लाखों की ठगी करने वाले को


निराला समाज जयपुर। एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है लेकिन सही समय पर चेत जाए तो तालाब को गंदा होने से बचाया जा सकता है। पुलिस की इन दिनों एक अधिकारी और महिला कांसटेबल को लेकर जहां छवि तार-तार हुई पड़ी है,वहीं दूसरी और पुलिस अधिकारी और कर्मचारी आज भी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस थाना माणक चौक ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो फर्जी अधिकारी,राजनेता और व्यापारी बनकर लोगों बडे शातिराना अंदाज में शिकार बनाकर रफुचक्कर हो जाता था। इस अपराधी ने गत 7 तारीख को एक सरार्फा व्यापारी को शिकार बनाकर करीब साढे तीन लाख की चपत लगाई थी जिसे माणक चौक पुलिस ने आज ब्यावर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देखमुख ने बताया की ७ तारीख को को फर्जी अधिकारी बनकर सरार्फा टैडर्स कमेठी जयपुर के अध्यक्ष कैलाश मित्तल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने साढे तीन लाख की ठगी की वारदात सामने आने पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की गर्ई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित गुप्ता व सहायक पुलिस आयुक्त माणकचैक जयपुर उत्तर के सुपर विजन में थाना माणकचौक से सुरेन्द्र कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर तलाश की गई। तकनिकी सहायता से अभियुक्त सुरेश कुमार घांची उर्फ भैराराम उर्फ भैरिया पुत्र भंवर लाल जाति तेली उम्र 34 साल निवासी मकान नम्बर 03 रजत सागर, रामदेव रोड पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली राजस्थान को ब्यावर से दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सुरेश कुमार घांची अधिकारी, राजनेता, व्यवासायिक प्रतिष्ठान का फर्जी प्रमुख बनकर ठगी की वारदातों का शातिर अपराधी है जिसके के विरूद्ध विभिन्न थानों में करीब 60 प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त 13 महीने से बांसवाडा में 35 लाख की इसी प्रकार की ठगी करने के अपराध में जेल में बंद था, जो करीब 15 दिन पूर्व ही जमानत पर बाहर आया है ।