PM Modi Mann Ki Baat Live: पीएम मोदी आज देश को संबोधित करेंगे

Agency:Hindi
Last Updated:February 23, 2025, 10:01 IST
PM Modi Mann Ki Baat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की मंथली रोडियो प्रोग्राम मन की बात का 119वां एपिसोड के जरिए देश को संबोधित करेंगे.
मन की बात का 119वां एपिसोड.
हाइलाइट्स
पीएम मोदी आज ‘मन की बात’ का 119वां एपिसोड करेंगे संबोधित.मन की बात 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित होगी.पीएम मोदी विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे.
PM Modi Mann Ki Baat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रोग्राम मन की बात के जरिए देश को संबोधित करेंगे. मन की बात की 119वीं कड़ी 11 बजे प्रसारित होगी. मंथली रोडियो प्रोग्राम में वह देश की जनता को देश की ऐतिहासिक महत्व के साथ-साथ अलग-अलग विषयों और मुद्दों पर अपना विचार शेयर करते हैं. इस प्रोग्राम ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और नरेंद्र मोदी मोबाइल एप्प के साथ-साथ कई चैनलों पर सुना जा सकता है. साथ ही भाजपा के भाजपा और सूचना प्रसारण मंत्रालय की यूट्यूब चैनल पर भी सुना जा सकता है.
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आज सुबह 11 बजे 119वें मन की बात एपिसोड के लिए ट्यून इन करें.’ मन की बात मंथली रेडियो कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देश के नागरिकों को संबोधित करते हैं. इसमें वह राष्ट्र से संबंधित मुद्दों और विषयों पर बातचीत करते हैं.
118वां एपिसोड एक हफ्ता पहले ही प्रसारित हुआपिछली बार मन की बात का 118वां एपिसोड गणतंत्र दिवस से पहले टेलिकास्ट किया गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया था कि हर बार ‘मन की बात’ महीने के आखिरी रविवार को होती है, लेकिन इस बार हम एक सप्ताह पहले चौथे रविवार की बजाय तीसरे रविवार को ही मिल रहे हैं, क्योंकि अगले सप्ताह रविवार के दिन ही ‘गणतंत्र दिवस’ है.
2014 से शुरू है यात्रा‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी, और तब से यह आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। पीएम मोदी इसके जरिए सामाजिक जागरूकता, शिक्षा, स्वच्छता, खेल, विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में उपलब्धियों, सरकार की विकास योजनाओं, और भारत की वैश्विक स्थिति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं. न केवल बड़े राष्ट्रीय मुद्दों पर बात होती है, बल्कि स्थानीय और सामाजिक परिवर्तन को लेकर हो रही कोशिशों का भी जिक्र होता है.
पिछले मन की बात में क्या कहाबता दें कि पिछले महीने मन की बात प्रोग्राम एक हफ्ते पहले ही प्रसारित हुआ थ क्योंकि आखिरी महीने की आखिरी रविवार को 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस था. इस लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंथली प्रोग्राम के एक हफ्ता पहले ही शिफ्ट कर दिया था. इस प्रोग्राम में उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ मेले को “विविधता में एकता” का प्रतीक बताते हुए उन्होंने इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए युवाओं की सराहना की थी. साथ ही उन्होंने 75वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले संविधान सभा के सभी सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 23, 2025, 09:53 IST
homenation
कुछ पलों ही में पीएम मोदी करेंगे ‘मन की बात’, 119वें एपिसोड को करेंगे संबोधित