PM Modi Muhammad Yunus News: पीएम मोदी से मिलने को उत्सुक मोहम्मद यूनुस

Last Updated:March 27, 2025, 10:38 IST
Bangladesh News: बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस पीएम मोदी से मिलने को बेताब हैं. वह अगले स्पातह बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने बैंकॉक जा रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर यूनुस को पत…और पढ़ें
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को पीएम मोदी का खत मिला है.
हाइलाइट्स
मोहम्मद यूनुस पीएम मोदी से मिलने को उत्सुक हैं.यूनुस बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.पीएम मोदी ने यूनुस को बधाई पत्र भेजा.
नई दिल्ली: बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस पीएम मोदी से मिलने को बेताब हैं. मोहम्मद यूनुस अगले सप्ताह बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के लिए जा रहे हैं. वहां पीएम मोदी भी रहेंगे. मोहम्मद यूनुस भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करना चाहते हैं. हालांकि, भारत ने अब तक अपना जवाब नहीं दिया है. इस बीच बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को पीएम मोदी का खत मिला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने यूनुस को लिखे पत्र में मुक्ति संग्राम का जिक्र किया है. बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में भारत की अहम भूमिका थी.
दरअसल, बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर पीएम मोदी ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को पत्र लिखा है. इस पत्र में पीएम मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी है. पीएम मोदी के पत्र में लिखा, ‘हम शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए हमारी आम आकांक्षाओं से प्रेरित और एक-दूसरे के हितों और चिंताओं के प्रति पारस्परिक संवेदनशीलता पर आधारित इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह दिन हमारे साझा इतिहास और बलिदानों के प्रमाण के रूप में खड़ा है, जिसने हमारी द्विपक्षीय साझेदारी की नींव रखी है.’
पीएम मोदी के खत में क्यापीएम मोदी ने अपने खत में आगे लिखा, ‘बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम की भावना हमारे संबंधों के लिए मार्गदर्शक बनी हुई है, जो कई क्षेत्रों में फली-फूली है और हमारे लोगों को ठोस लाभ पहुंचा रही है. हम शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए हमारी आम आकांक्षाओं से प्रेरित और एक-दूसरे के हितों और चिंताओं के प्रति पारस्परिक संवेदनशीलता पर आधारित इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ बांग्लादेश के मुखिया यूनुस को पीएम मोदी ने यह खत ऐसे वक्त में लिखा है, जब दोनों की बिम्सटेक समिट में मुलाका की संभावना जताई जा रही है.
मोदी से मिलने को बेताब हैं यूनुसइससे पहले बांग्लादेश ने मंगलवार को कहा कि वह अगले सप्ताह बैंकॉक में बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) शिखर सम्मेलन के दौरान मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच बैठक के अपने प्रस्ताव पर भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है. बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने मुख्य सलाहकार यूनुस की चीन और थाईलैंड की आगामी यात्राओं की रूपरेखा बताते हुए कहा, ‘हमारी ओर से हम बैठक के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अब हम भारत से सकारात्मक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं.’
ढाका चाहता है अलग से बैठकइससे पहले ढाका ने भारत को एक पत्र भेजकर यूनुस और पीएम मोदी के बीच बैठक का प्रस्ताव रखा था. उक्त घटनाक्रम बांग्लादेश में पांच अगस्त, 2024 को सत्ता परिवर्तन के बाद तनावपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों के बीच हुआ था, जब बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना सत्ता से हट गई थीं और वस्तुत: भारत चली गई थीं. पीएम मोदी और यूनुस बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड जा सकते हैं. बांग्लादेश ने कार्यक्रम के इतर दोनों नेताओं की मुलाकात का प्रस्ताव रखा है. मोहम्मद यूनुस 2-4 अप्रैल को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंकॉक में रहेंगे.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 27, 2025, 10:13 IST
homeworld
इधर मोदी से मिलने को बेताब यूनुस, उधर भारत से ढाका पहुंच गया खत, क्या है इसमें