PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री मोदी तीन बार आ चुके हैं ब्रह्माकुमारी, लेकिन इस बार है यह खास बात…!
pm modi Rajasthan Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ब्रह्माकुमारी संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में चौथी बार आए हैं। इससे पूर्व वे गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए तीन बार संस्थान आ चुके हैं। प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार शांतिवन पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर तीन बार वर्चुअल सभा को संबोधित कर चुके हैं। आध्यात्म के प्रति विशेष झुकाव के चलते आपका दादियों से विशेष स्नेह है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मिला अकूत खजाना, बदल सकती है राज्य की सूरत
प्रधानमंत्री अब तक तीन बार कर चुके ऑनलाइन संबोधित
ब्रह्माकुमारीज व भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे जल जन अभियान का 16 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया। इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने 20 जनवरी 2022 को ब्रह्माकुमारीज व भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से चलाए गए एक वर्षीय देशव्यापी आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान की नेशनल लांचिंग की थी। वहीं 26 मार्च 2017 में संस्थान की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल जुड़कर अपनी शुभकामनाएं दी थीं।
2007 में दादी प्रकाशमणि के ब्रह्मलोकगमन पर अर्पित की थी पुष्पांजिल
गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी वर्ष-2007 में संस्थान की तत्कालीन मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि के ब्रह्मलोकगमन पर पुष्पांजलि अर्पित करने आए थे। इसके पूर्व भी वह गुजरात में संस्थान के कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं। वर्ष-2011 में अहमदाबाद में आयोजित फ्यूचर ऑफ पॉवर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिरकत की थी।
यह भी पढ़ें: सांसदी तो जीत नहीं पाए अब विधायकी पर है इनकी नजर
सुरक्षा कड़ी, हर जगह पुलिस पहरा
सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन की ओर से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉड की गाड़ी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हर चीज की बारीकी से समीक्षा की जा रही है। डॉ. बीके मृत्युंजय ने बताया कि प्रधानमंत्री का शांतिवन मुख्यालय आने को लेकर देशभर में सदस्य में हर्ष है। बच्चों से लेकर जवान, बुजुर्ग सभी प्रधानमंत्रीजी को समक्ष देखने और सुनने के लिए उत्सुक हैं। मोदी करीब करीब एक घंटे शांतिवन में रुकेंगे।