PM Modi Rajasthan Visit: सीकर में होगी जनसभा, ‘किसान सम्मान निधि’ की किस्त करेंगे जारी, BJP उत्साहित

हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजस्थान दौरा
पीएम मोदी सीकर से साधेंगे किसानों को
पीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट
संदीप हुड्डा.
सीकर. पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के सीकर आएंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11.05 बजे सीकर पहुंचेंगे. पीएम मोदी सीकर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज के सामने आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में देशभर के लाखों किसानों को ‘किसान सम्मान निधि’ की 14वीं किस्त जारी करेंगे. इसके साथ ही किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी यहां गोल्ड यूरिया को भी लॉन्च करेंगे. पीएम की सीकर यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
पीएम मोदी की बीते दस माह में राजस्थान की यह नौंवी यात्रा है. सीकर जिला मुख्यालय पर पीएम मोदी की उपस्थिति में 35 मिनट का किसान सम्मेलन. उसके बाद वे 45 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का यहां से दोपहर 1 बजे वापस रवाना होने का कार्यक्रम है. पीएम मोदी सीकर से देशभर के सवा लाख किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे. वहीं 1600 पीएफओ, 6 एकलव्य मॉडल स्कूल और केंद्रीय विद्यालय का भी लोकार्पण किया जाएगा.
7 नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
पीएम सीकर की धरा से राजस्थान के पांच मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण भी करेंगे. वहीं 7 नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा. पीएम मोदी की जनसभा में राजस्थान के शेखावाटी के तीनों जिलों सीकर, झुंझुनूं और चूरू के अलावा नागौर जिले की दो विधानसभा क्षेत्र के लोग शिरकत करेंगे. जनसभा में 21 विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल होंगे. इनमें सीकर की सभी आठ और झुंझुनू की सभी 7, चूरू की चार विधानसभा क्षेत्रों के लोगों के अलावा नागौर की डीडवाना और नावां विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बुलाया गया है.
काले कपड़े पहनकर आने वालों नहीं मिलेगी एंट्री
पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं. काले कपड़े पहनकर आने वाले को जनसभा और किसान सम्मेलन में एंट्री नहीं दी जाएगी. जनसभा के लिए मंच पर 40 कुर्सियां लगाई गई हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र भी सीकर आएंगे. वे प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.
ये केन्द्रीय मंत्री भी रहेंगे मौजूद
पीएम मोदी की जनसभा और अन्य कार्यक्रमों में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया भी शिरकत करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी पीएम के सभी कार्यक्रमों मौजूद रहेंगे.
.
Tags: Jaipur news, Pm narendra modi, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Sikar news
FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 07:12 IST