PM Modi Rajasthan Visit: सभी ने म्हारो राम-राम सा… जब लोगों से बोले पीएम मोदी, कांग्रेस को जमकर लताड़ा
जयपुरःराजस्थान की भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जयपुर के दादिया पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम स्थल पर पीएम नरेंद्र मोदी खुली गाड़ी में पहुंचे, जहां लाखों लोगों ने उनका अभिवादन किया. पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया. करीब सवा ग्यारह बजे पीएम मोदी विशेष एयरपोर्ट से जयपुर पहुंचे. वहां विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान 1 लाख करोड़ रुपये की सौगात दी.
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे राजस्थान और मध्य प्रदेश मिलकर पानी साझा कर रहे हैं. पानी को समुद्र में जाने से बचा रहे हैं. कांग्रेस ने पानी पर सियासत की है. राजस्थान में ईआरसीपी योजना को रोकने के लिए भी कांग्रेस ने अड़चनें लगाई थीं. राजस्थान और मध्य प्रदेश के आने वाली पीढ़ियों और सदियों का उज्जवल भविष्य आज इस मंच पर लिखा जा रहा है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस कभी आम व्यक्ति की मुश्किलें आसान नहीं करना चाहती, कांग्रेस समाधान के बजाय राज्यों के बीच जल विवाद को भी बढ़ावा देती है. जब गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब कच्छ में पानी पहुंचाने की परियोजना में भी अड़चनें लगाने की कोशिश की गई थी. लेकिन हमारी सरकार पानी का महत्व समझती है. पानी जहां भी पहुंचता है, वह नई ऊर्जा को जन्म देता है. मेरे लिए पानी पारस है.’
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी. विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया ऐर बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है. देश के राज्यों में डबल इंजन की सरकार सुशासन और विकास की गारंटी बन चुका है. इसलिए देश के राज्यों में एक के बाद एक भाजपा की डबल इंजन की सरकारें बन रही है. देश की जनता ने भाजपा को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है. बीते 60 साल में हिंदुस्तान में ऐसा नहीं हुआ है. 60 साल के बाद भारत की जनता ने तीसरी बार केंद्र में एक ही पार्टी की लगातार सरकार बनायी है.’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं राइजिंग राजस्थान समिट में भाग लेने के लिए यहां लाया था. उस समिट में देश-दुनिया के बड़े निवेशक जुटे थे. आज पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास हुआ है. यह प्रोजेक्टर राजस्थान में पानी की चुनौती का समाधान करेगा. इससे राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.’
पीएम मोदी ने 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का उद्घाटन भी किया. इस परियोजना के तहत 11 नदियों को जोड़ा गया, जिसके बाद अब कई जिलों को सिंचाई की पानी के संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. पीएम मोदी जैसे ही दादिया में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो महिला ब्रिगेड अपने सिर पर कलश रखकर उनकी गाड़ी के आगे-आगे चलने लगीं. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पीएम के साथ लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते रहे.
दादिया में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले फूलों का गुलदस्ता देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को शंख और श्रीनाथ जी की प्रतिमा भेंट की. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने जयपुर के दादिया में मंच से कहा कि पीएम मोदी जो आज तोहफा देने जा रहे हैं, उससे अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान के पास सबसे ज्यादा पानी होगा. मंच से भाषण देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘पीएम मोदी आज पीकेसी-ईआरसीपी का तोहफा देने वाले हैं, यह दिन सिर्फ पीएम मोदी की वजह से ही आया है. क्योंकि उन्होंने ही दो राज्यों के 20 साल पुराने झगड़े को खत्म किया. मध्य प्रदेश और राजस्थान भाग्यशाली है, जो इस योजना का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों हो रहा है. आज के समय में इतनी बड़ी सौगात देने के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं.’
Tags: Pm modi news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 11:36 IST