World

यूक्रेन पहुंच रहे PM मोदी, राजनाथ सिंह ने भरी अमेरिका के लिए उड़ान, यूं दुनिया में बढ़ रही भारत की धमक

हाइलाइट्स

पीएम मोदी यूक्रेन में जाकर शांति का पैगाम देंगे.करीब छह सप्‍ताह पहले पीएम मॉस्‍को दौरे पर थे.अमेरिका ने भी पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे का स्‍वागत किया.

नई दिल्‍ली. पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय विदेश यात्रा के पहले दिन बुधवार को पोलैंड पहुंचे. एक दिन पोलैंड में बिताने के बाद प्रधानमंत्री सीधे युद्धग्रस्‍त यूक्रेन पहुंचेंगे. जहां एक तरफ पीएम यूक्रेन जाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अमेरिका यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. इस पूरे घटनाक्रम पर अमेरिका का बयान भी सामने आ गया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे को अहम करार दिया. करीब छह सप्‍ताह पहले ही प्रधानमंत्री ने रूस का दौरान किया था, जहां राजधानी मॉस्‍को में वो राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से मिले थे.

भारत को कोई भी पीएम अब तक यूक्रेन नहीं गया है. पीएम मोदी ने यह साफ कर दिया है कि भारत किसी के प्रभाव और दबाव में काम नहीं करता है। पीएम की  रूस यात्रा के वक्‍त भारत में अमेरिकी राजदूत ने तल्‍ख तेवर दिखाए थे। अब प्रबंधन एवं संसाधन के लिए अमेरिकी उप विदेश मंत्री रिचर्ड आर. वर्मा ने कहा कि रूस के साथ भारत के “दीर्घकालिक संबंध” को अमेरिका समझता है.

Leaving for Washington. India and the United States share a Comprehensive Global Strategic Partnership. Looking forward to meet my friend @SecDef Austin. Will discuss areas of strategic interests, while seeking to strengthen defence cooperation.

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 21, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj