PM Modi said that we are working towards reducing the domestic consumers electricity bills zero | पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, सरकार जीरो बिजली बिल करने की बना रही योजना

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शून्य बिजली बिल शून्य पर लाने की ओर काम कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकार घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल को जीरो पर काम कर रही है। उन्होंने असम में कई प्रमुख प्रोजेक्ट्स का उद्धाटन करते हुए कहा, “बीते 10 वर्षों में हमने हर घर तक बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया। अब बिजली का बिल भी ज़ीरो करने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश में एक करोड़ घरों के लिए छत पर सोलर पावर प्लांट लगाने से जीरो बिजली बिल का रास्ता प्रस्सत होगा। उन्होंने रैली को संबोधित कहा, “बजट में सरकार ने रूफटॉप सोलर की बहुत बड़ी योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत प्रारम्भ में एक करोड़ परिवारों को सोलर रूफ टॉप लगाने के लिए सरकार मदद करेगी। इससे उनका बिजली का बिल भी ज़ीरो होगा और साथ ही सामान्य परिवार अपने घर पर बिजली पैदा करके, बिजली बेचकर के कमाई भी करेगा।”