– – News18 हिंदी

नई दिल्ली. टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का 11वें सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इस शो के फिनाले में पांच फाइनलिस्ट धनश्री वर्मा, मनीषा रानी, अद्रिजा सिन्हा, श्रीराम चंद्रा और शोएब इब्राहिम शामिल थे. इस सीजन में हिस्सा लेने वाले सभी कंटेस्टेंट ने अपने शानदार डांस से दर्शकों का दिल जीता. हाल ही में शो की जज मलाइका अरोड़ा का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा अपने पॉपुलर गाने ‘छैया छैया’ पर बेली डांस करते नजर आ रही हैं. डांस वीडियो को कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में मलाइका अरोड़ा को चमकदार ब्लैक फ्लेयर्ड जींस और स्लीवलेस क्रॉप टॉप में डांस फ्लोर पर जमकर थिरकते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस फाइनलिस्ट शोएब इब्राहिम संग डांस करते नजर आ रही हैं.
वहीं वीडियो में जज अरशद वारसी को होस्ट ऋत्विक धनजानी के साथ ‘आंख मारे’ गाने पर डांस करते हुए भी देखा जा सकता है. फराह खान वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं, ‘झलक दिखला जा के जज जानते हैं कि पार्टी में धूम कैसे मचानी है! कंटेस्टेंट्स भी जानते हैं एक बहुत ही खास सीजन के लिए क्या शानदार फेयरवेल था’.
इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में, फराह ने ‘जमाल कुडु’ हुक स्टेप करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया, जिसे ‘एनिमल’ में बॉबी देओल पर फिल्माया गया था. वह ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जीवन में संतुलन बहुत महत्वपूर्ण है’.
.
Tags: Entertainment news., Farah khan, Malaika arora
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 01:21 IST