PM Modi Speech Live update: भारत की ताकत अभी अभी दुनिया ने देखी… आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी का विजय संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तान पर एक और करारा वार किया. पाकिस्तानी सेना ने पंजाब के जिस आदमपुर एयरबेस को उड़ाने का दावा किया था, वहां का एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 को तबाह करने का झूठ फैलाया था, पीएम मोदी मंगलवार को उसी आदमपुर एयरबेस पर थे. उनके पीछे वही एस-400 था, जिसे उड़ाने का दावा पाकिस्तान ने किया था. पीएम मोदी ने इससे साफ संदेश दिया कि जंग ही ही नहीं जमीन पर भी पाकिस्तानी सेना कहीं नहीं टिकती. इस मौके पर पीएम मोदी ने इंडियन एयरफोर्स के जवानों से बातचीत की. पीएम मोदी ने लिखा, आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही ख़ास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं. इसके बाद पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस से ही पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने आदमपुर से क्या क्या कहा…
पीएम मोदी ने कहा, आकाश जैसी मेड इन इंडिया मिसाइल हो या फिर एस400 एयर डिफेंस सिस्टम ने हमें मजबूत ताकत दी है. पाकिस्तान की लाख कोशिश के बाद भी हमारे एयरबेस हो या फिर दूसरे डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर पर चोट तक नहीं आई. यह सबकुछ आप सबकी वजह से संभव हुआ. मुझे आप पर गर्व है. इस ऑपरेशन से जुड़े हर शख्स को इसका श्रेय जाता है.
पीएम मोदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर का एक एक क्षण भारत के शौर्य की गवाही देता है.हमारी सेना का बॉडी लैंग्वेज शानदार था. आर्मी हो या नेवी या फिर एयरफोर्स सबका तालमेल जबरदस्त था. नेवी ने समंदर पर दबदबा बनाया. आर्मी ने बॉर्डर पर मजबूती दी और एयरफोर्स ने दुश्मन के घर में घुसकर हमला किया. बीएसएफ ने दुश्मन को घुसने नहीं दिया. यही भारत की नई पहचान है.
पीएम मोदी ने कहा, अब कोई हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा. ये हमन सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक के वक्त देखा. भारत ने अब तीन सूत्र तय कर दिए हैं. पहला, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो अपने तरीके से अपनी शर्तों पर अपनी तरह से जवाब देंगे. दूसरा, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. तीसरा, हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग अलग नहीं देखेंगे. दुनिया भी भारत के इस नए रूप को, इस नई व्यवस्था को समझते हुए आगे बढ़ रही है.
पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने और उनके एयरबेस ही तबाह नहीं हुए बल्कि उनके नापाक इरादे और उनके दुस्साहस दोनों की हार हुई. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए दुश्मन ने इस एयरबेस के साथ और जगहों पर निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन पाक के नापाक इरादे नाकाम हुए. पाकिस्तान के ड्रोन उसके यूएवी, उसकी मिसाइलें, एयरक्राफ्ट… हमारी सुरक्षा के सामने ढेर हो गए.
पीएम मोदी ने कहा, मैं कल्पना कर सकता हूं कि यह ऑपरेशन कितना कठिन रहा होगा. जब सामने सिविलयन एयरक्राफ्ट दिख रहा हो, आपने बिना आम जनता को नुकसान पहुंचाए आतंकियों को तबाह करके दिखाया. मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी अपने लक्ष्यों पर खरे उतरे.
पीएम मोदी ने कहा, आपने देश का गौरव बढ़ाया है. आपने भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है. आपने वो किया जो अभूतपूर्व है अकल्पनीय है. हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान में इतना अंदर छिपे आतंक के अड्डों को 20 25 मिनट के भीतर तबाह कर दिया. बिल्कुल पिन प्वाइंटेड टारगेट को हिट करना, ये सिर्फ एक प्रोफेशनल फोर्स ही कर सकती है. आपकी स्पीड इस लेवल की थी कि दुश्मन हक्का बक्का रह गया.
पीएम मोदी ने कहा भारत की ओर नजर उठाकर देखने का एक ही अंजाम होगा तबाही. भारत के लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा विनाश. भारत ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी, जो आतंकियों को बचा रहे थे. पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान में कोई ठिकाना नहीं, जहां आतंकी छिपकर चैन की नींद सो सकें.
पीएम मोदी ने कहा, भारत बुद्ध की धरती है तो गुरु गोविंद सिंह की भी धरत है. अधर्म के खात्मे के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा रही है.जब हमारी बेटियों के माथे का सिंदूर छीना गया तो हमने उनके घर में घुसकर मारा. वे भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है,वो हिन्द की सेना है. आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा. आपने आतंक के अड़डों को मिट्टी में मिला दिया.
आपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा. हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही. आज हर देशवासी अपने सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति ऋणी है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है, यह भारत की नीति नीयत और निर्णयक क्षमता की त्रिवेणी है.
पीएम मोदी ने कहा, जब रात के अंधेरे में सूरज उगा देते हैं जब दुश्मन को दिखाई देते हैं भारत की जय. जब दशकों बाद भी भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी तब, आप आपके साथी की तारीफ होगी. यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है. वीरों की इस धरती से आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के सभी जांबांजों और बीएसएफ के शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर वॉरियर्स और एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात के बाद उन्हें विजयी संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा, ये नया भारत है घुसकर मारने वाला भारत है. भारत की ताकत अभी अभी दुनिया ने देखी है. आप सभी ने हर भारतीय का सीना चौड़ा कर दिया. हर भारतीय का माथा चौड़ा कर दिया. आपने इतिहास रच दिया.