पीएम मोदी ने मोहनलाल को अचानक किया फोन, शपथ ग्रहण समारोह का दिया न्योता, सुपरस्टार के रिएक्शन ने किया हैरान
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 9 जून को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सुपरस्टार मोहनलाल को अचानक फोन करके निमंत्रण दिया. हालांकि अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण स्टार ने इस कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता जताई. जाहिर है कि निमंत्रण पर सुपरस्टार की प्रक्रिया हैरान करने वाली है.
संयोग से त्रिशूर से केरल के एकमात्र भाजपा सांसद और मोहनलाल के सहयोगी सुरेश गोपी को 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इसी तरह का फोन आया था, जिसमें उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कहा गया था. गोपी ने वह निमंत्रण स्वीकार कर लिया था. गोपी को 2016 में राज्यसभा के लिए नामित किया गया था.
पिछले साल कार्यकाल समाप्त होने के बाद गोपी अपने पेशे में सक्रिय हो गए और इस साल उन्हें त्रिशूर से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए कहा गया, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की. वह केरल से भाजपा के पहले लोकसभा सदस्य बन गए हैं. पीएम मोदी इस साल की शुरुआत में त्रिशूर गए थे. सुरेश गोपी की जीत पर मलयालम एक्टर ममूटी और मोहनलाल ने उन्हें बधाई दी थी.
सुरेश गोपी ने वीएस सुनीलकुमार को करीबी मुकाबले में हरायामोहनलाल ने सुरेश गोपी की तस्वीर साझा करके उन्हें जीत की बधाई दी थी. गौरतलब है कि गोपी ने लोकसभा इलेक्शन में सीपीआई के लीडर वीएस सुनीलकुमार को करीबी मुकाबले में शिकस्त दी है. चुनाव आयोग के अनुसार, सुरेश गोपी को 4,12,338 वोट मिले, जबकि वीएस सुनीलकुमार के पक्ष में 3,37,652 वोट पड़े.
कई फिल्मों का हिस्सा हैं मोहनलाल64 साल के मोहनलाल ने अब तक अपने करियर में करीब 360 फिल्मों में काम किया है. वे आगे भी कई फिल्मों में नजर आएंगे. सुपरस्टार की जिस फिल्म की रिलीज का दर्शक सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं, वह है- ‘Empuraan.’ इसके अलावा, उनक पास ‘बैरोज’ (Barroz), ‘कन्नप्पा’ (Kannappa), ‘वृषभा’ (Vrushabha) और ‘मोहनलाल 360’ है.
Tags: South cinema, South cinema News
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 16:11 IST