PM Modi to inaugurate first section of Delhi-Mumbai expressway Sunday | Delhi–Mumbai Expressway: पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर दौसा में धारा-144 लगाने के आदेश
जयपुरPublished: Feb 11, 2023 07:49:32 pm
Delhi–Mumbai Expressway के फेज 1 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दौसा के धनावड़ गांव में उद्घाटन करेंगे। PM के दौरे को देखते हुए दौसा में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कमर चौधरी ने धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए है।
जयपुर। Delhi–Mumbai Expressway के फेज- 1 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दौसा के धनावड़ गांव में उद्घाटन करेंगे। एक्सप्रेसवे उद्घाटन कार्यक्रम पूरी तरह सरकारी होगा। इसके बाद में प्रधानमंत्री भाजपा द्वारा आयोजित की गई आम सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए दौसा में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कमर चौधरी ने धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए है। निषेधाज्ञा में रविवार सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ड्रोन कैमरे के संचालन, उड़ान व उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।