PM Modi to Inaugurate Vande Bharat Train Telangana to Andhra Pradesh | आज देश को मिलेगी 8वीं वंदे भारत की सौगात, दो राज्यों को जोड़ेगी ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
नई दिल्लीPublished: Jan 15, 2023 09:16:18 am
Vande Bharat Train Telangana to Andhra Pradesh: रविवार 15 जनवरी को देश को 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। यह ट्रेन तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ेगी। इस ट्रेन को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

PM Modi to Inaugurate Vande Bharat Train Telangana to Andhra Pradesh
Vande Bharat Train Telangana to Andhra Pradesh: आज रविवार 15 जनवरी देश को 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। यह ट्रेन तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ेगी। इस ट्रेन को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन के बारे में भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इसमें 14 वातानुकूलित कुर्सी यान और दो एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सी यान है। इस ट्रेन में 1,128 यात्रियों की क्षमता है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन नई रेलगाड़ी के उद्घाटन समारोह के दौरान व्यक्तिगत रूप से सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे।