PM Modi took 21 trips abroad in last 3 years that costed over ₹22.76 crore | PM मोदी ने पिछले 3 सालों में की 21 विदेश यात्राएं, 22.76 करोड़ से अधिक रुपए हुए खर्च
नई दिल्लीPublished: Feb 02, 2023 08:35:46 pm
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 3 सालों में 21 देशों की यात्राएं की हैं, जिसमें 22.76 करोड़ रुपए से अधिक का खर्चा आया है। वहीं इसी अवधि में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 86 देशों की यात्राएं की है।
PM Modi took 21 trips abroad in last 3 years that costed over ₹22.76 crore
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राएं और इस पर होने वाले खर्च की अक्सर चर्चा होती रहती है, जिसके बारे में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में जानकारी दी है। एक सवाल का लिखित में जवाब देते हुए मुरलीधरन ने बताया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 से अब तक 21 विदेश यात्राएं की, जिसपर 22.76 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति के विदेशी दौरों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साल 2019 से राष्ट्रपति ने 8 देशों की यात्राएं की हैं, जिसपर 6.24 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए हैं।