National

PM मोदी ने 3200 KM दूर लिया बिहार का नाम, गांधी मैदान से जोड़ा कनेक्‍शन, उड़ जाएगी तेजस्‍वी यादव की नींद – prime minister narendra modi invoke sir seewoosagur ramgoolam from mauritius bihar assembly connection

Last Updated:March 12, 2025, 05:01 IST

PM Modi Mauritius Trip: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मॉरिशस की यात्रा पर हैं. उनका 11 मार्च का दिन काफी व्‍यस्‍तताओं वाला रहा. पीएम मोदी को मॉरिशस के हाईएस्ट सिविल‍ियन अवार्ड से नवाजा गया है. प्रधानमंत्री…और पढ़ेंPM मोदी ने 3200 KM दूर लिया बिहार का नाम, गांधी मैदान से जोड़ा कनेक्‍शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरिशस से बिहार के गांधी मैदान और मखाना का नाम लिया है. (फोटो: PTI)

हाइलाइट्स

PM नरेंद्र मोदी ने मॉरिशस में जोड़ा बिहार कनेक्‍शन3200 KM दूर गूंजा गांधी मैदान-मखाना का नामतेजस्‍वी यादव के लिए क्‍यों है नींद उड़ाने वाली बात

नई दिल्‍ली/पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मॉरिशस की यात्रा पर हैं. उन्‍हें मॉरिशस का हाईएस्‍ट सिविल‍ियन अवार्ड से नवाजा गया. इस दौरान पीएम मोदी ने वहां के लोगों को भोजपुरी भाषा में संबोधित किया. इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने भी भोजपुरी में पीएम मोदी की यात्रा से जुड़ी जानकारी दी थी. मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी का भव्‍य स्‍वागत किया. उनका स्‍वागत करने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग आए थे. बता दें कि मॉरिशस में भोजपुरी एक लोकप्रिय भाषा है. खुद प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की जड़ें बिहार के भोजपुरी बेल्‍ट से जुड़ी हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने 3200 किलोमीटर से भी ज्‍यादा दूर से बिहार, गांधी मैदान और मखाना का नाम लिया. पीएम मोदी के इस मास्‍टरस्‍ट्रोक से RJD नेता तेजस्‍वी यादव की नींद उड़ सकती है.

दरअसल, बिहार में इसी साल अक्‍टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. पीएम मोदी ने मॉरिशस में सर शिवसागर रामगुलाम के साथ गांधी मैदान का भी नाम लिया. बता दें कि मॉरिशस के राष्‍ट्रप‍िता शिवसागर रामगुलाम की प्रतिमा गांधी मैदान में बनाई गई है. पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम का पैतृक गांव बिहार के भोजपुर जिले के हरिगांव में है. उनके पूर्वज मोहित सिंह को अंग्रेज गिरमिटिया मजदूर के रूप में मॉरिशस ले गए थे. उनके बेटे शिवसागर रामगुलाम ने मॉरिशस को ही अपना कर्मक्षेत्र बनाया और सार्वोच्‍च पद को हासिल किया. अब उनके पुत्र नवीनचंद्र रामगुलाम मॉरिशस के प्रधानमंत्री हैं. ऐसे में पीएम मोदी की मॉरिशस की यात्रा से भोजपुर के हरिगांव के लोग काफी खुश और उत्‍साहित हैं. रामगुलाम परिवार के लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. अब गांव के लोगों की डिमांड है कि शिवसागर रामगुलाम की प्रतिमा यहां भी बने.

यूं नहीं जोड़ा बिहार कनेक्‍शनअब सवाल उठता है कि पीएम मोदी ने मॉरिशस से बिहार का नाम क्‍यों लिया और भोजपुरी में अपनी बात क्‍यों रखी? दरअसल, नवीनचंद्र रामगुलाम की जड़ें बिहार के भोजपुर से जुड़ी हैं, जहां भोजपुरी भाषा बोली जाती है. पीएम मोदी ने एक ही तीर से कई निशाने साध लिए. चुनावी राज्‍य बिहार में भोजपुरी भाषा बोलने वाली की आबादी 24.86 फीसद (साल 2011 की जनगणना के अनुसार) है. इसका मतलब यह हुआ कि भोजपुरी बोलने वाले वोटर्स की तादाद बिहार में काफी ज्‍यादा है. दूसरी तरफ, तेजस्‍वी यादव की पार्टी आरजेडी का भी भोजपुर बेल्‍ट में अच्‍छा-खासा प्रभाव है. भोजपुर क्षेत्र में वोटर के खिसकने से तेजस्‍वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

मखाना पॉलिटिक्‍सप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरिशस में मखाना का भी उल्‍लेख किया. बता दें कि मखाना का उत्‍पादन मुख्‍य रूप से ईस्‍ट बिहार में किया जाता है. पीएम मोदी ने कहा, ‘एक समय बिहार समृद्धि का केंद्र रहा, फिर से उसका गौरव लौटाने के लिए प्रयासरत हैं. हमारी सरकार ने नालंदा यूनिवर्सिटी को फिर से जीवंत किया. बिहार का मखाना आज भारत में बहुत चर्चा में है. वो दिन दूर नहीं, जब बिहार का मखाना दुनिया में स्नैक्स का हिस्सा होगा. आज भारत मॉरिशस के साथ अपने पुराने संबंधो को नई पीढ़ी के लिए संजो रहा है.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरिशस की धरती से चुनावी माहौल को फील कर रहे बिहार को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है.


First Published :

March 12, 2025, 05:01 IST

homebihar

PM मोदी ने 3200 KM दूर लिया बिहार का नाम, गांधी मैदान से जोड़ा कनेक्‍शन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj