पीएम मोदी ने वनतारा पशु बचाव केंद्र का दौरा किया, सचिन ने सराहा.

Last Updated:March 05, 2025, 14:15 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में रिलायंस ग्रुप के वनतारा का दौरा किया. सचिन तेंदुलकर ने अनंत अंबानी की वन्यजीव संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की.
वनतारा में सचिन तेंदुलकर को हुआ सुखद अनुभव
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के जामनगर जिले में रिलायंस ग्रुप द्वारा पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया था. वनतारा करीब 3,000 एकड़ क्षेत्र में फैला है. वनतारा रिलायंस इंडस्ट्रीज के जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में स्थित है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को अनंत अंबानी के वनतारा की “वन्यजीव संरक्षण के प्रति जुनून और प्रतिबद्धता” की सराहना की.
तेंदुलकर ने कहा, “मुझे भी माननीय पीएम @narendramodi जी की तरह ही महसूस हुआ, जब मैं पहले वंतारा में था. वन्यजीव संरक्षण के प्रति अनंत और उनकी टीम का जुनून और प्रतिबद्धता सराहनीय है. वंतारा में बचाए और पुनर्वासित जानवर आपको एक अनोखे तरीके से छूते हैं और मैं इस खूबसूरत जगह को फिर से देखने के लिए उत्सुक हूँ.”
I felt the same as Hon’ble PM @narendramodi ji, when I was in Vantara earlier. The passion and commitment of Anant and his team towards wildlife conservation, is commendable.
The rescued and rehabilitated animals at Vantara touch you in a unique way and I look forward to… https://t.co/TuU98nCby1
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 5, 2025