pm modi Visits tirupati balaji temple lord shri venketshwar, Shares Pics | तिरुपति बालाजी के दरबार में PM मोदी, भगवान वेंकटेश्वर की पूजा अर्चना की

नई दिल्लीPublished: Nov 27, 2023 10:22:17 am
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का दौरा किया और 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का दौरा किया। पीएम मोदी ने आज सुबह वेंकटेश्वर मंदिर में पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रधानमंत्री पारंपरिक पूजा परिधान में नजर आए। उन्होंने मंदिर में दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। पीएम मोदी ने लिखा तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की और देशवासियों के लिए अच्छी सेहत और समृद्धि की कामना की। पीएम मोदी काफी देर तक मंदिर में रहे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी तेलंगाना के लिए रवाना हो जाएंगे।