‘बेवजह की बयानबाजी न करें…’ पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक में साथियों को चेताया, जानें क्या-क्या कहा?
शपथ लेने के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों से बेवजह की बयान से बचने और अपने मंत्रालय के बारे में ही बात करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने मंत्रियों को समय से दफ्तर आने और साथियों को हर फैसले में शामिल करने को भी कहा.
पीएम मोदी ने सोमवार की शाम कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई. इसमें शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों के लिए 3 करोड़ घर बनाने पर मुहर लगी. लेकिन इसी के साथ उन्होंने सााथियों को चेताया. सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने कहा-बेवजह की बयानबाजी ना करें, अपने मंत्रालय से संबंधित विषयों पर जरूरी हो तब ही बोलें. टाइम से मंत्रालय पहुंचे. समय से मंत्रालय पहुंचने पर कार्यालय के कर्मचारियों पर भी अच्छा असर पड़ता है.
कोई मंत्री अपने राज्य मंत्रियों की अनदेखी न करे, इसके लिए भी उन्होंने निर्देश दिए. पीएम मोदी ने सभी कैबिनेट मंत्रियों से कहा, अपने राज्य मंत्रियों (MoS) को भी फाइल जरूर भेजे. मंत्रालय के फैसलों में राज्यमंत्रियों को शामिल करें. कहीं से ये ना लगे कि उनकी किसी भी स्तर पर उपेक्षा हो रही है. प्रधानमंत्री ने साथियों को समझाया कि पहला संदेश निरंतरता और स्थायित्व का है. हम सबको एक टीम की तरह काम करना होगा. पिछली सरकार में शुरू किए गए प्रोजेक्ट लगातार जारी रहेंगे.
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 23:38 IST