Baran: 20 हजार बच्चों को लगेगा खसरा रुबेला टीका, 17 से 25 मार्च तक चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान
हर्षिल सक्सेना
बारां. राजस्थान के बारां जिले में लक्षित बच्चों के लिए 17 से 25 मार्च तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं. सीएमएचओ डॉ. संपत राज नागर ने तैयारियों की समीक्षा की और चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों को आवश्यक गतिविधियां करने के लिए निर्देश दिये. उन्होंने कहा है कि हाई रिस्क एरिया खासकर ईंट भट्ठा, कच्ची बस्ती आदि में बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण करें. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अभियान के दौरान बच्चों के खसरा रुबेला का टीका जरूर लगवाएं. कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रह जाये.
अभियान के प्रभारी आरचीएचओ डॉ. जगदीश कुशवाह ने बताया कि बारां जिला में शत प्रतिशत खसरा रुबेला टीकाकरण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्य योजना बना कर अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर कार्य किया जा रहा है. खसरा रुबेला का टीका नौ माह, 16 माह और 24 माह पर लगाया जाता है. अभियान के दौरान पांच वर्ष तक के उन बच्चों का भी टीकाकरण किया जाएगा जो टीका से वंचित रह गए हैं.
आपके शहर से (बारां)
विभाग की ओर से एमआर प्रथम और एमआर द्वितीय टीकाकरण के लिए प्रयास और नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी. इस अभियान के तहत दिसंबर 2023 तक जिले में एमआर टीके की प्रथम डोज व द्वितीय डोज कम से कम 95 प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण सत्र लगाने से पूर्व आशा सहयोगिनी के माध्यम से क्षेत्र में टीकाकरण से वंचित बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार की जा चुकी है. सरकारी और निजी विद्यालयों, आगनवाड़ी केंद्र, मदरसों, पंचायती राज संस्थाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं को भी अभियान से जोड़ा गया है.
वहीं. 17 से 25 मार्च तक चलाए जा रहे खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान में लोग अपने बच्चों के टीकाकरण को लेकर जागरूक रहें. वो खसरा रूबेला टीका जरूर लगवाएं जिससे कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रहे. नन्हें-मुन्नों को टीका लगवाने से भविष्य में होने वाली बीमारियों से बचाव होगा. वहीं, पूर्व में टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चे इस बार टीका अवश्य लगवाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Baran news, Health Department, Rajasthan news in hindi, Vaccination Drive
FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 15:23 IST