National
PM Modi will gift 3 new Vande Bharat trains occasion of New Year know specialty of luxury train | नए साल के मौके पर PM मोदी देंगे 3 नई वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा, जानिए लग्जरी ट्रेन कि खासियत

नई दिल्लीPublished: Dec 26, 2023 10:04:48 am
Vande Bharat trains : भारतीय रेलवे इस समय देश के अलग-अलग हिस्सों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से जोड़ रहा है। वंदे भारत ट्रेनें उन रूट पर चलाई जा रही हैं, जहां सुबह से रात तक वह दोनों दिशा के फेरे लगा लें।
नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा देने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जिन तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं उनमें अयोध्या से आनंद विहार, वैष्णों देवी कटरा से नई दिल्ली और अमृतसर से नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन शामिल है।