‘PM Modi will remain the face of BJP, Congress will bid farewell’ | ‘पीएम मोदी रहेंगे भाजपा का चेहरा, कांग्रेस की होगी विदाई’
जयपुरPublished: May 15, 2023 12:49:46 pm
प्रतिभा सम्मान समारोह में नेता प्रतिपक्ष राठौड़ बोले…
‘पीएम मोदी रहेंगे भाजपा का चेहरा, कांग्रेस की होगी विदाई’
जयपुर।
भाजपा में चेहरे को लेकर चल रही लडाई काफी हद तक साफ हो चुकी है। कई मंचों ये यह स्पष्ट हो चुका है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ही राजस्थान में भाजपा का चेहरा होंगे। अब नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही भाजपा का चेहरा रहेंगे। कर्नाटक चुनाव का राजस्थान पर कोई असर नहीं होगा। राज्य से कांग्रेस सरकार की विदाई को कोई ताकत नहीं रोक सकती है। राठौड़ ने यह बात अजमेर में क्षत्रिय समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में कही। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दर्जनों पेपर लीक हुए। परीक्षाएं निरस्त हुई। आरपीएससी की परीक्षाएं अपवित्र हो गई। कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी हैं। महिलाओं-दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ गई हैं।