PM Modi’s resolution of ‘Khelo India’ is coming true : Sports Minister Rajyavardhan Rathore | प्रधानमंत्री मोदी के ‘खेलो इंडिया’ का संकल्प हो रहा साकार : खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़
खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को उत्साहित व प्रेरित करती हैं और साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के ‘खेलो इंडिया’ अभियान के संकल्प को साकार करने में योगदान देती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा कही गई इस बात का भी उल्लेख किया कि खेलों में कोई हारता नहीं है। एक पक्ष जीतता है तथा दूसरा पक्ष सीखता है।
सूचना प्रौद्योगिकी, संचार एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश की युवा प्रतिभाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित कर रही है। राज्य सरकार भी युवाओ को सभी प्रकार की खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध है। खेल मंत्री राठौड़ शनिवार को भवानी निकेतन ग्राउंड में आईटी यूनियन राजस्थान द्वारा आयोजित राजस्थान आईटी गेम्स 2024 का शुभारंभ कर रहे थे।