राजस्थान के इस मंदिर में दर्शन करने पहुंची पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन, चुनरी ओढ़ाकर किया गया सम्मान
पाली:- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन ने पाली जिले में आने वाले नाड़ोल स्थित आशापुरा माताजी मंदिर में दर्शन किए. जशोदा बेन ने आशापुरा माताजी मंदिर में पहुंचकर दर्शन करने के साथ ही पूजा अर्चना की और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की. पाली जिला मुख्यालय से महज 60 किलोमीटर की दूरी पर ऐतिहासिक नाडोल गांव में यह मां आशापुरा का प्राचीन मंदिर बना हुआ है, जो करीब 1077 साल प्राचीन मंदिर हैं. इसके कारण नाडोल देशभर में जाना-पहचाना जाता है. यूं तो सालभर यहां भक्तों का आना-जाना लगा रहता है. इसी के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन भी इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची.
परिवार सदस्यों के साथ पहुंची थी मंदिरमंदिर के पुजारी अमरसिंह ने लोकल 18 को बताया कि जशोदा बेन मंदिर पहुंची. इस दौरान आशापुरा ट्रस्ट के सदस्य शैतान सिंह और लालसिंह ने उन्हें आशापुरा माताजी की तस्वीर भेंट की और चुनरी ओढ़ाकर उनका सम्मान किया. जशोदा बेन कुछ देर तक मंदिर परिसर में रहीं और दर्शन किए. जशोदा बेन गांधीधाम से अपने परिवार के सदस्यों के साथ आशापुरा माताजी मंदिर दर्शन करने आई थीं.
ये भी पढ़ें:- 35 रुपए के चक्कर में रेलवे को लौटने पड़े 2.43 करोड़, कोटा के इस शख्स ने 5 सालों तक लड़ी लड़ाई, जानें माजरा
यह है इस प्राचीन मंदिर का इतिहास मां आशापुरा शाकम्भरी मां का ही रूप रहे, जो चौहानों सहित अन्य कई गोत्रों की कूलदेवी हैं. कहते हैं कि यहां आने वाले भक्तों की आशा पूरी होती है. इसलिए मां शाकम्भरी का नाम बाद में आशापुरा माता पड़ गया. हर्ष के शिलालेख के अनुसार इस मंदिर व नाडोल में चौहान वंश की स्थापना सवंत 1030 या 973 ई. में की गई. इतिहासकारों के अनुसार, महाराजा लक्ष्मण (लाखन) चौहान ने विक्रम संवत 1001 (सन 944 ई) में नाडोल में मां आशापुरा का पाट स्थान की स्थापना की. इस मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं का काफी अटूट विश्वास है. उसी का नतीजा है कि चाहे नेता हो या फिर अभिनेता, कई लोग इस मंदिर में आकर माता के मंदिर में पूजा अर्चना से लेकर दर्शन करते हैं.
Tags: Local18, Pali news, PM Modi, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 14:25 IST