Rajasthan
PM Moid rajasthan: 21rs donate in box of malaseri dev dungri bhilwara | PM Modi : राजस्थान के मंदिर में पीएम मोदी ने सीलबंद लिफाफे में चढ़ाएं 21 रुपए! ऐसे खुला राज
जयपुरPublished: Sep 25, 2023 04:04:23 pm
भीलवाड़ा आसींद क्षेत्र के मालासेरी देवडूंगरी पर भगवान देवनारायण के मंदिर का दानपात्र खोला गया, आठ महीने पहले पीएम ने पहले चढ़ाए थे 1111 रुपए, फिर सीलबंद लिफाफा भी डाला था दानपात्र में
जयपुर। भीलवाड़ा आसींद क्षेत्र के मालासेरी देवडूंगरी पर भगवान देवनारायण के मंदिर का दानपात्र सोमवार को खोला गया। शाम तक दानपात्र में पैसों की गणना की जाएगी। पहले 20 सितम्बर को भादवी छठ पर दानपात्र खोलना था, लेकिन डूंगरी पर भक्तों की भारी भीड़ देखते दानपात्र खोलने में देरी हुई। भगवान देवनारायण के भक्तों को पीएम मोदी के पाती खुलने का बेसब्री से इंतजार है।