विराट नहीं तो कौन, केएल राहुल के ससुर टीम इंडिया में किसके हुए मुरीद? धोनी से कर दी तुलना

हाइलाइट्स
भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीते.
टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम ट्रॉफी से एक कदम दूर रह गई हो. लेकिन प्रदर्शन को देखते हुए यह कहने में गुरेज नहीं होगा कि टीम इंडिया नंबर वन रही. रोहित एंड कंपनी ने सेमीफाइनल समेत लगातार 10 मुकाबले जीते. लेकिन किस्मत की मार ऐसी थी कि वर्ल्ड कप के पहले मैच में जिस टीम को भारतीय टीम ने रौंदा वही ट्रॉफी के सामने दीवार बन गई. भारत के इस प्रदर्शन के चलते जब केएल राहुल के ससुर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) से चर्चा हुई तो उन्होंने राहुल या कोहली को नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफों के कसीदे गढ़े.
सुनील शेट्टी ने एनआई पर एक इंटरव्यू में बताया, ‘रोहित आज शायद वहां हैं जहां धोनी खड़े हैं. रोहित ने जो कुछ भी किया वह निस्वार्थ था और वह टीम के लिए था. यह कहना काफी आसान है कि ‘वह क्षण आपके पास होना चाहिए’. वह लम्हा आप वहां मौजूद हैं और एक लाख से अधिक लोग आपको आगे ले जाने के लिए नारे लगा रहे हैं. वह टिके रह सकते थे और शतक बना सकते थे, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे उस टीम को 80-90 रन की शुरुआत देने दो और वे आगे बढ़ जाएंगे. उन सभी से… आप इससे बेहतर टीम की उम्मीद नहीं कर सकते. वे फाइनल हार गए लेकिन उन्होंने इस देश में हर एक का दिल जीत लिया.’
राहुल की आलोचना को लेकर क्या बोले सुनील शेट्टी
केएल राहुल पिछले साल से अपनी खराब फॉर्म को लेकर चर्चा में बने हुए थे. उन्हें कई महीनों तक आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. इसे लेकर जब सुनील शेट्टी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘इससे मुझे शायद राहुल को जितना दर्द हुआ उससे कहीं अधिक दर्द हुआ. उसने कहा ‘पिताजी मेरा बल्ला बोलेगा’, और ऐसा हुआ.’
IPL ऑक्शन में 24 साल के प्लेयर पर लगेगी टीमों की होड़, WC में रनों का खड़ा किया अंबार, कैसा है टी20 का रिकॉर्ड?
वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल 2023 में वे गंभीर चोट का शिकार हो गए थे. जिसके बाद कुछ महीनों क्रिकेट से दूर रहने के बाद राहुल की वापसी हुई और वे शानदार फॉर्म में हैं. अब वनडे में साउथ अफ्रीका दौरे में टीम इंडिया की कमान राहुल के हाथों में है.
.
Tags: KL Rahul, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 17:47 IST