PM Narendra Modi arrives in Athens, Greece | पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे एथेंस, 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला ग्रीस दौरा

जयपुरPublished: Aug 25, 2023 10:59:29 am
PM Narendra Modi’s Greece Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय ग्रीस दौरे पर एथेंस पहुंच गए हैं। पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग से सीधा एथेंस पहुंचे।
PM Narendra Modi arrives in Greece
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) आज अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्रीस (Greece) की राजधानी एथेंस (Athens) पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का विमान कुछ देर पहले ही एथेंस के एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है। इससे पहले पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के जोहानसबर्ग (Johannesburg) में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में हिस्सा लेने पहुंचे थे और वहाँ से सीधे एथेंस पहुंचे। एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद पीएम मोदी जैसे ही विमान से उतरे, उनका राजकीय तरीके से स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापैट्रिटिस (George Gerapetritis) ने पीएम मोदी को रिसीव करने के साथ ही उनका स्वागत भी किया।