Rajasthan
There will be neither cars nor roads in the super smart city being bui | यूएई में बन रहे Super Smart शहर में न कारें होंगी, न सड़कें
जयपुरPublished: Feb 20, 2023 10:57:29 pm
भविष्य की बसावट : 500 अरब डॉलर की लागत वाली मेगा सिटी का 20 फीसदी काम पूरा। 100 फीसदी ऊर्जा सूरज और हवा से, हाइड्रोजन आधारित बिजली उत्पादन।
यूएई में बन रहे Super Smart शहर में न कारें होंगी, न सड़कें
दुबई. उत्तर-पश्चिमी सऊदी अरब के तबुक प्रांत में बन रहा सुपर स्मार्ट शहर ‘निओम’ पूरी तरह स्वच्छ ऊर्जा से संचालित होगा। करीब 500 अरब डॉलर की लागत वाले इस शहर में न सड़कें होंगी, न ही कारें चलेंगी। यह शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला शहर होगा। शहर का 20 फीसदी काम पूरा हो चुका है।