Shastri-Shiksha Shastri exam from April 20 | शास्त्री—शिक्षाशास्त्री परीक्षा 20 अप्रेल से
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षाओं का परिणाम जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के परीक्षा आयोजन के लिए कुलपति डॉ. अनुला मौर्य के निर्देशन में विश्वविद्यालय ने तत्परता दिखाई है।
जयपुर
Published: April 10, 2022 05:43:55 pm
शास्त्री—शिक्षाशास्त्री परीक्षा 20 अप्रेल से
जयपुर। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षाओं का परिणाम जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के परीक्षा आयोजन के लिए कुलपति डॉ. अनुला मौर्य के निर्देशन में विश्वविद्यालय ने तत्परता दिखाई है। शास्त्री प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष, आचार्य प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा 2021 का आयोजन कर परिणाम घोषित किया जा चुका है। वहीं शास्त्री—शिक्षाशास्त्री परीक्षा 20 अप्रेल से हो रही है। विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षाशास्त्री प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है।

शास्त्री—शिक्षाशास्त्री परीक्षा 20 अप्रेल से
श्री विन्यास ध्यान यात्रा कार्यक्रम
मंत्री ममता भूपेश होंगी मुख्य अतिथि
करीब 150 आराधक करेंगे मेडिटेशन करेंगे
मंत्रज्ञ निर्मला सेवानी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा जाएगा
जयपुर। वासंतिक नवरात्र के उपलक्ष में सातों चक्र पर मेडिटेशन एक्सपर्ट और मंत्रज्ञ निर्मला सेवानी सोमवार को भवानीसिंह रोड स्थित एक बैक्वेंट गार्डन में श्री विन्यास ध्यान यात्रा का आयोजन करेंगी। जिसमें तकरीबन 150आराधक मेडिटेशन करेंगे। इसमें श्री समृद्धि एवं पोषण के लिए 9 श्री बीजों को सातों ऊर्जा चक्रों पर विन्यासित कर श्री विस्तार किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश होंगी। कार्यक्रम के दौरान मंत्रज्ञ निर्मला सेवानी को एआईआईपीपीएचएस स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी दिल्ली की तरफ से मंत्र संवाद एवं यजुर्वेदा आधारित यज्ञ विधा विषय पर डॉक्टरेट की मानद डिग्री से नवाजा जाएगा।
प्रो.एके दलाई के साथ स्टूडेंट्स ने किया इंटरेक्शन
जयपुर
स्वामी केशवानंद इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कनाडा के प्रोफेसर एके दलाई ने कॉलेज के सभी एचओडीज चीफ बैच काउंसलर्स और स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्ट किया। उन्होंने हायर स्टडीज और विदेशों में रिसर्च की संभावनाओ के बारे में जानकारी दी। प्रो. दलाई ने एसकेआईटी के स्टूडेंट्स के कनाडा स्थित यूनिवर्सिटीस व इंडस्ट्रीज में समर इंटर्नशिप की संभावनाओं पर भी कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड प्रो. अम्बर श्रीवास्तव से विस्तृत चर्चा की और अपनी तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
हेड स्टूडेंट्स अफेयर प्रो.संगीता व्यास ने बताया किइस मौके पर प्रो. दलाई से डायरेक्ट इंटरेक्ट कर अपनी परेशानियों का हल निकाला। कार्यक्रम का आयोजन स्टूडेंट अफेयर्स के मेंबर्स डॉ. स्वाति जोशी और कैलाश सोनी की देख रेख में हुआ।
अगली खबर