Pm Narendra Modi Lunch 50 Amrit Bharat Train Soon Know Speed, Route, Fare, Class, Time Table, Feature | Amrit Bharat Train : मोदी सरकार चलाएगी 50 अमृत भारत ट्रेन, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने की घोषणा
अमृत भारत में लगे हैं वंदेभारत एक्सप्रेस के इंजन
अमृत भारत ट्रेन में वंदेभारत एक्सप्रेस के इंजन लगाए गए हैं। कम किराया और लंबी दूरी तय करने के लिए तैयार की गई यह एक पुश और पुल ट्रेन हैं। इसे भारतीय रेलवे ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किए गए हैं। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी और त्रिस्तरीय शयनयान डिब्बे हैं। इसमें तीन श्रेणी के कोच लगाए गए हैं।
130 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ती है अमृत भारत?
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में तैयार की गई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। भारतीय रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस का रंग केसरिया और ग्रे रखा है। इस ट्रेन में आठ द्वितीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। एक साथ 1800 यात्री इसमें सफर कर सकते हैं। ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, मॉडर्न टॉलेट, सेंसर वाटर टैप से सुसज्जित है।
अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया कितना है?
भारतीय रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया निर्धारित कर दिया है। यह सामान्य ट्रेनों की तुलना में ज्यादा लेकिन सुविधा के हिसाब से बेहतर किराया है। रेलवे रेलयात्री से अनारक्षित श्रेणी में 100 किमी तक के लिए 57 रुपए, 200 किलोमीटर तक 88 रुपए, 500 किलोमीटर तक 312 और 1000 किलोमीटर तक 314 रुपए वसूल करेगा। वहीं शयनयान श्रेणी में यह किराया क्रमश: 91 रुपए, 143 रुपए और 1000 किलोमीटर के लिए 528 रुपए वसूल करेगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने पर फिर उठे सवाल, यात्री ने की खराब क्वालिटी खाने की शिकायत
अमृत भारत ट्रेन की बड़ी सफलता के बाद, 50 अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी गई है। pic.twitter.com/nfEqHL3bC4
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 19, 2024