PM Narendra Modi Rajasthan Election Baran Speech Key Highlights | Rajasthan Election 2023 : ‘सीएम हाउस में रेड कार्पेट पर चलता है छाबड़ा दंगों का आरोपी’, जानें पीएम मोदी भाषण की 14 बड़ी बातें

Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रधानमंत्री छाबड़ा दंगों को लेकर भी कांग्रेस पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि दंगाइयों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए था, लेकिन छबड़ा दंगो का आरोपी, मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है।’
राजस्थान के जन-जन का कल्याण ही भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बारां के अंता में आशीर्वाद देने आए परिवारजनों को कोटि-कोटि नमन। https://t.co/4pS5bKlmDL
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2023
भारतीय जनता पार्टी के ‘सुपर’ स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मिशन राजस्थान’ जारी है। वे यहां धूंआधार प्रचार करने में लगे हुए हैं। हर दिन दो से तीन रोड शो के ज़रिए वे पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के साथ ही प्रत्याशियों के समर्थन में वोट अपील भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज अपने चुनावी दौरे पर सबसे पहले बारां पहुंचे।
हर जनसभा की तरह यहां भी उनके निशाने पर राज्य की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रहे। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण और ‘लाल डायरी’ का ज़िक्र किया और कांग्रेस पर बयानी वार किए।
यही नहीं, प्रधानमंत्री छाबड़ा दंगों को लेकर भी कांग्रेस पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि दंगाइयों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए था, लेकिन छबड़ा दंगो का आरोपी, मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है।’