pm narendra modi said india alliance wiped out in chhattisgarh mp and rajasthan brs and congress are carbon copies | राजस्थान, छत्तीसगढ़ और MP में इंडिया गठबंधन का होगा सफाया, पीएम मोदी बोले- BRS और कांग्रेस एक दूसरे की कार्बन कॉपी

नई दिल्लीPublished: Nov 26, 2023 09:33:10 pm
चुनावी राज्य तेलंगाना के एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मैने देखा है कि वहां ‘इंडिया’ गठबंधन का सफाया हो जाएगा।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करने तेलंगाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीआरएस और कांग्रेस को एक-दूसरे की कार्बन कॉपी बताया और कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव विचार और दृष्टिकोण कांग्रेसी जैसा ही है। आगे पीएम ने कहा कि तेलंगाना में बीआरएस के कुशासन का एकमात्र विकल्प भारतीय जनता पार्टी है। भाजपा ही यहां कांग्रेस की सुल्तान शाही और बीआरएस की निजाम शाही से लड़ रही है। दोनों पार्टियों को खारिज करने की अपील करते हुए कहा पीएम बोले, “आपके द्वारा कांग्रेस के लिए दिया गया हर वोट बीआरएस को जाएगा और पारिवारिक शासन, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को मजबूत करेगा।”