PM Narendra Modi Ministers Full List LIVE: शिवराज, मांझी, सीतारमण… मोदी सरकार 3.0 में किसे मिलेगा कौन का मंत्रालय? आज होगा तय

PM Narendra Modi Ministers Full List LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन में 71 मंत्रियों ने शपथ ली. अब आज सोमवार शाम को लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर कैबिनेट की पहली बैठक होने की संभावना है. इसके साथ ही किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा वह भी साफ हो जाएगा. यह बैठक शाम पांच बजे हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की नई कैबिनेट में शामिल लोगों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया है.
नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कैबिनेट मंत्री बनने वालो में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई दिग्गजों के नाम हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाण के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल जैसे नेताओं का नाम शामिल है.
मालूम हो कि चार जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. हालांकि, बहुमत के आंकड़े से चूक गई, लेकिन एनडीए को बहुमत मिल गया है. आम चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए 99 सीटें जीती हैं. हालांकि, नीतीश कुमार की जेडीयू, तेलुगु देशम पार्टी आदि की मदद से एनडीए की लगातार तीसरी बार फिर से सरकार बन गई है.
अधिक पढ़ें …