PM SHRI School Admission 2025 | JNV Khairthal Online Application Last Date

Last Updated:October 10, 2025, 16:35 IST
PM Shri School Admission: पीएम श्री स्कूल जेएनवी खैरथल में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब इच्छुक विद्यार्थी नई निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं. इस फैसले से अधिक छात्रों को आवेदन का मौका मिलेगा और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी.
ख़बरें फटाफट
pm shri school admission extend
अलवर: अलवर जिले के समीप खैरथल-तिजारा जिले की पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरथल में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश की तारीख एक बार फिर बढ़ा दिया है. जिन्होंने अभी तक प्रवेश के लिए आवेदन नहीं किया है उनको एक बार फिर छात्र-छात्राएं को मौका दिया गया है.
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरथल में रिक्त सीटों पर कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एन्ट्री टेस्ट (LEST)-2026 के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया जारी है. विद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इच्छुक छात्र-छात्राएं 21 अक्टूबर 2025 तक निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और अभ्यर्थियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर ही आवेदन पत्र भरने की सलाह दी गई है ताकि प्रवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई न हो.
पीएम श्री स्कूल की एडमिशन की डेट बढ़ीपीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरथल के प्राचार्य के. के. जोशी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए लेटरल एन्ट्री टेस्ट (LEST)-2026 हेतु आवेदन प्रक्रिया जारी है. कक्षा 9वीं में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9/ लिंक पर तथा कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11/ लिंक पर जाकर निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खटाल तिजारा जिले के छात्र छात्रों को उन्होंने बताया कि पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 22 से 25 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन सुधार विंडो भी खोली जाएगी, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपने आवेदन में लिंग (लड़का/लड़की), श्रेणी (सामान्य/ओबीसी/एससी/एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण/शहरी), विकलांगता की स्थिति तथा परीक्षा माध्यम से संबंधित विवरण में संशोधन कर सकेंगे. प्राचार्य के. के. जोशी ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे 21 अक्टूबर 2025 अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 16:32 IST
homerajasthan
PM Shri School: अब न चूकें! पीएम श्री स्कूल खैरथल एडमिशन की डेट आगे बढी