PM मोदी से मिले अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर, संग लाए खास तोहफा और डोनाल्ड ट्रंप का ‘पर्सनल’ मैसेज

Last Updated:October 12, 2025, 02:22 IST
Sergio Gor Met PM Modi: अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर डोनाल्ड ट्रंप का पर्सनल मैसेज दिया और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.
ख़बरें फटाफट
नई दिल्ली में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
नई दिल्ली. भारत और अमेरिका के बनते-बिगड़ते रिश्तों के बीच शुक्रवार को अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ पीएम मोदी को एक खास तोहफा भेंट किया, बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘पर्सनल’ मैसेज भी दिया. भारत में नामित अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात को शानदार बताया और कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है.
पीएम मोदी ने भी सर्जियो गोर से मुलाकात पर खुशी जाहिर की. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. मुझे विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करेगा.”
प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बैठक के बाद अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा, हमने रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी समेत द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. हमने महत्वपूर्ण खनिजों के महत्व पर भी चर्चा की.” गोर ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को अपना महान और व्यक्तिगत मित्र मानते हैं.
ट्रंप के बेहद खास माने जाते हैं सर्जियो गोरडोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में राष्ट्रपति के कार्मिक निदेशक गोर को भारत में अगले अमेरिकी राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में नामित किया था. ट्रंप ने गोर को एक ‘महान मित्र’ बताया और कहा कि वह कई वर्षों से उनके साथ हैं. ट्रंप ने कहा था, “दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र के लिए यह जरूरी है कि मेरे पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जिस पर मैं अपने एजेंडे को पूरा करने और अमेरिका को फिर से महान बनाने में हमारी मदद करने के लिए पूरी तरह भरोसा कर सकूं. सर्जियो एक अद्भुत राजदूत साबित होंगे.”
गोर ने भारत को बताया था अमेरिका का रणनीतिक साझेदारपिछले महीने सीनेट की विदेश संबंध समिति में अपने नाम की पुष्टि के लिए हुई सुनवाई में गोर ने भारत को अमेरिका का एक रणनीतिक साझेदार बताया था. उन्होंने कहा कि वह इस ‘महत्वपूर्ण’ साझेदारी में अमेरिका के हितों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. गोर ने कहा था, “अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों में सुधार से न केवल अमेरिका की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी, बल्कि अन्य देशों पर चीन का आर्थिक प्रभाव भी कम होगा.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 12, 2025, 02:04 IST
homenation
PM मोदी से मिले अमेरिकी राजदूत, संग लाए खास तोहफा और ट्रंप का ‘पर्सनल’ मैसेज