PMO और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों-कर्मचारियों से मिले पीएम मोदी, पूछा G20 का अनुभव

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की और जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर उनके अनुभवों के बारे में जानकारी हासिल की. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री इसके बाद विदेश मंत्रालय के अधिकारियों सहित सभी स्तर के कर्मचारियों से मिलने और उनसे बातचीत करने के लिए सुषमा स्वराज भवन गए.
भारत की अध्यक्षता में हुआ जी20 का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन रविवार को समाप्त हो गया, और इसे काफी हद तक बेहद सफल माना गया, क्योंकि इस शक्तिशाली समूह ने यूक्रेन में युद्ध सहित कई मुद्दों पर सर्वसम्मति से एक संयुक्त बयान जारी किया. इस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए दुनिया भर के नेताओं ने पीएम मोदी के नेतृत्व की खूब तारीफ भी की.
ये भी पढ़े- दुनियाभर में बजा भारत का डंका, जानें जी20 सम्मेलन को लेकर विदेशी मीडिया में क्या कुछ छपा
जी20 सम्मेलन को लेकर दुनियाभर में पीएम मोदी की तारीफ
इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सहित विश्व के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया था.
वहीं जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भारत की सराहना की है और इसके नतीजे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक जीत बताया है, जो वैश्विक मंच पर देश का प्रभाव बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार शाम जी20 शिखर सम्मेलन के सफल समापन के बाद इसके आयोजन स्थल ‘भारत मंडपम’ में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का दौरा किया था, जिसे शानदार तरीके से सजाया गया था. पीएम मोदी ने वहां मीडिया सेंटर में मौजूद लोगों का अभिवादन किया. पीएम मोदी ने इसके साथ ही भारत मंडपम परिसर के हॉल नंबर-3 में ‘शिल्प बाजार’ में कुछ स्टॉल का भी दौरा किया और कारीगरों से बातचीत की थी.
.
Tags: G20, India G20 Presidency, Pm narendra modi, PMO
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 23:13 IST