शहर के इन हिस्सों में 5 घंटे 3 जुलाई को होगी बिजली कटौती, यहां देखें अपने एरिया की टाइमिंग-there-will-be-long-power-cuts-in-more-than-half-of-the-city-on-this-day-do-not-check-the-location

भीलवाड़ा : बारिश के मौसम में अक्सर बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी का सबक बन जाती है. ऐसे में कई लोगों का बिजली कटौती की वजह से काम अटक जाता है. इन दिनों बारिश और तेज हवाओं का दौर भी जारी है जिसके वजह से भी बिजली कटौती हो जाती है. ऐसे में अगर लोगों के पास बिजली कटौती की जानकारी पहले ही पहुंच जाती है तो वह अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लेते हैं कुछ ऐसे ही भीलवाड़ा शहर के रहने वाले लोगों के लिए यह खबर काम की है क्योंकि कल यानी की 3 जुलाई को भीलवाड़ा शहर के अलग अलग इलाकों में 5 घण्टे बिजली बंद रहने वाली हैं लोगों को बिजली कटौती के वजह से परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इसलिए वह अपने जरूरी काम पहले ही निपटा ले.
यहां होगी बिजली कटौतीसहायक अभियंता (पवस-I) आर के चंदौलिया ने कहा कि भीलवाड़ा शहर के 11 के वी विजय सिंह पथिक नगर, मालू हॉस्पिटल, देव स्थली हॉस्पिटल, अग्रवाल भवन, मोती नगर, तकनीकी कॉलोनी, पथिक नगर आर सेक्टर, महिला आश्रम कॉलेज, BSNL कॉलोनी, महेश हॉस्पिटल, आर सी व्यास कॉलोनी सेक्टर नम्बर 9 व 10, आर के और आर सी माहेश्वरी भवन, पथिक नगर कम्युनिटी हॉल, पारस हॉस्पिटल, शर्मा हॉस्पिटल, व अग्रवाल भवन के आसपास का क्षेत्र कृष्णा आई टी आई, महिला आश्रम कॉलेज, चित्रकूट नगर, माधव नगर के आस पास से सम्बंधित क्षेत्र सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक बिजली बंद रहेंगी.
इस क्षेत्रों में भी होगी कटौतीसहायक अभियंता (पवस-II) नीरज शर्मा ने बताया की 3 जुलाई को सुबह 7:30 से 10:30 बजे तक 11 केवी रिको फर्स्ट फीडर और 11 केवी खेड़ी पांसल फीडर से संबंधित नया बापूनगर सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई सेक्टर, देवनारायण सर्किल, सेंट्रल अकादमी स्कूल, अक्षय पात्र, समाज कल्याण छात्रावास, बिलिया, प्रतापनगर थाना, हुडको कॉलोनी, कम्युनिटी हॉल, बालिका विद्यालय आई सेक्टर आवरी माता के सामने बापूनगर एवम नया बापुनगर बी सेक्टर हीरो शोरूम के पीछे, 220 केवी जी एस एस कॉलोनी, कृष्णा नगर आवरी माता के पीछे, बिलिया पुर रोड़, सिद्धार्थ नगर, आस्था रेजीडेंसी, सारांश फैक्ट्री, एवरग्रीन टैक्स पार्क, नरेंद्र फार्मा आदि क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 21:27 IST