PNB का Mega e Auction, 28 अक्टूबर को होगी नीलामी , Buy Property in PNB Mega e Auction on October 28
पंजाब नेशनल बैंक 28 अक्टूबर को मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन करने जा रहा है। अगर आप भी रेजिडेंशियल या कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने में इच्छुक हैं तो जान लीजिए पूरी प्रक्रिया
नाई दिल्ली. देश का नामी सरकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आए दिन कुछ न कुछ ऑफर्स और डील्स लाता रहता है। इस बार ये डील प्रॉपर्टी खरीदारों के लिए है। आपको बता में कि पीएनबी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिटेल जानकारी के लिए https://ibapi.in लिंक पर विजिट करने को कहा है। इस वेबसाइट पर 11 हजार से ज्यादा रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी नीलाम होने वाले हैं। वहीं, 2600 से ज्यादा कॉमर्शियल और 1350 से ज्यादा इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी हैं। नीलामी की इस प्रक्रिया में एसबीआई, पीएनबी समेत 11 बैंक शामिल हैं।
Have you been eyeing a property for long?
Mega e Auction offers just the right opportunity to place your bid for residential & commercial property. Visit e-Bikray Portal at https://t.co/N1l10s1hyq to know more. pic.twitter.com/Yujid1dyvC
— Punjab National Bank (@pnbindia) October 23, 2021
कैसी है प्रॉपर्टी:
दरअसल, समय-समय पर बैंक डिफॉल्टर की प्रॉपर्टी को नीलाम करते हैं। ये वो डिफॉल्टर होते हैं जो लोन की रकम का भुगतान करने से चूक जाते हैं। बैंक को तमाम प्रयास के बावजूद लोन का बकाया नहीं मिल पाता है। ऐसे में बैंक की ओर से नीलामी का रास्ता अपनाया जाता है। बैंक प्रॉपर्टी को नीलाम कर अपने बकाये की वसूली करते हैं।
Show More