Rajasthan

PNB में 1 लाख सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, निकली है बंपर वैकेंसी, बस चाहिए होगी ये योग्यता

Last Updated:March 07, 2025, 13:46 IST

PNB Recruitment 2025: पंजाब बैंक (Punjab Bank) में ऑफिसर की नौकरी (Bank Jobs) पाने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है. अगर आप भी यहां आवेदन कर रहे हैं, तो सबसे पहले दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.PNB में 1 लाख सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, निकली है बंपर वैकेंसी

PNB Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

PNB Recruitment 2025: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में ऑफिसर बनने का एक बेहतरीन मौका है. अगर आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो पंजाब बैंक के इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए पंजाब बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जो कोई भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे पंजाब बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

पंजाब बैंक के इस भर्ती के माध्यम से कुल 350 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो 24 मार्च तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार दिए गए बातों को गौर से जरूर पढ़ें.

पंजाब बैंक में नौकरी पाने की योग्यतापंजाब बैंक के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

पंजाब बैंक में आवेदन करने की आयु सीमा PNB भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पंजाब बैंक में अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्कSC/ST/PwBD कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 59 रुपयेअन्य कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क- 1180 रुपयेउम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट या UPI के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.

पंजाब बैंक में चयन होने पर मिलेगी सैलरीPNB के इस भर्ती के लिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों पर के लिए होता है, तो उन्हें बेहतरीन सैलरी पैकेज मिलता है. इसके बारे में विस्तार से नीचे पढ़ सकते हैं.ऑफिसर – क्रेडिट JMGS-I: 48,480 रुपये से 85,920 रुपयेऑफिसर – इंडस्ट्री JMGS-I: 48,480 रुपये से 85,920 रुपयेमैनेजर – आईटी MMGS-II: 64,820 रुपये से 93,960 रुपयेसीनियर मैनेजर – आईटी MMGS-III: 85,920 रुपये से 1,05,280 रुपयेमैनेजर – डेटा साइंटिस्ट MMGS-II: 64,820 रुपये से 93,960 रुपयेसीनियर मैनेजर – डेटा साइंटिस्ट MMGS-III: 85,920 रुपये से 1,05,280 रुपयेमैनेजर – साइबर सिक्योरिटी MMGS-II: 64,820 रुपये से 93,960 रुपयेसीनियर मैनेजर – साइबर सिक्योरिटी MMGS-III: 85,920 रुपये से 1,05,280 रुपयेयहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनPNB Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंकPNB Recruitment 2025 नोटिफिकेशन

पंजाब बैंक में ऐसे होगा सेलेक्शनPNB स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी. इसमें निम्नलिखित चरण शामिल है.ऑनलाइन लिखित परीक्षा (यदि आवश्यक हो)पर्सनल इंटरव्यू

ये भी पढ़ें…CUET PG 2025 एग्जाम सिटी स्लिप जारी, exam.ntaonline.in के जरिए आसानी से करें चेकCBSE 10वीं, 12वीं में 97% मार्क्स, पिता के सपनों से हुईं इंस्पायर, अब सीए इंटरमीडिएट में किया टॉप


First Published :

March 07, 2025, 13:46 IST

homecareer

PNB में 1 लाख सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, निकली है बंपर वैकेंसी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj