PO, Bank, ATM, Saloon, Theatre…सबकुछ एक छत के नीचे, चुनावी साल में पटना के युवाओं के लिए नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा

Last Updated:April 06, 2025, 10:31 IST
Patna News: कन्विनियंस स्टोर, स्टेशनरी शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर, पोस्ट ऑफिस, बैंक, एटीएम, जिम, शॉपिंग मॉल, कैफे जैसी सुविधाएं अंक ही छत के नीचे मिलेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मीठापुर मेट्रो स्ट…और पढ़ें
पटना में फैसिलिटी सेंटर के निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और अन्य.
हाइलाइट्स
पटना में 30 करोड़ की लागत से फैसिलिटी सेंटर बन रहा है.सेंटर में पोस्ट ऑफिस, बैंक, एटीएम, और थिएटर भी होंगे.फैसिलिटी सेंटर से युवाओं को कई सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी.
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान कई घोषणाए की थीं जो अब जमीन पर उतरने लगी हैं. इन्हीं में एक है पटना में फैसिलिटी सेंटर जो जल्दी ही शुरू होने जा रहा है और यह युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है. पटना के मीठापुर मेट्रो स्टेशन के पास यह सुविधा युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी. यहां वो तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिसके लिए युवाओं को कई जगहों पर भटकना पड़ता है. बता दें कि 30 करोड़ रुपये की लागत से 26 हजार वर्गफुट क्षेत्र में बन रहा कॉमन फैसिलिटी सेंटर अब अपने अंतिम चरण में है.
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर पोस्ट ऑफिस, नगर निगम कार्यालय, बैंक, ओपन एयर थिएटर, एटीएम और पब्लिक कोर्टयार्ड का निर्माण कराया है, जो जून 2025 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा. जी प्लस 2 बिल्डिंग के चारों ब्लॉक बनकर जल्द तैयार हो जाएंगे, जिसके बाद युवाओं को विभिन्न तरह की सुविधाएं मिलेंगी. इस बिल्डिंग में अत्याधुनिक सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके निर्माण से आम लोगों के साथ-साथ युवाओं को काफी मदद मिलेगी.
पटना के फैसिलिटी सेंटर एक छत के नीचे मिलेंगी ऐसी सुविधाएं जिसे जान खुश हो जाएंगे
पहले तल पर युवाओं की दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कन्विनियंस स्टोर, जनरल शॉप, स्टेशनरी शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी. वहीं, दूसरे तल पर ‘दीदी की रसोई’, किचन एंड स्टोर और एक खूबसूरत ओपन एयर कैफे बनाया जा रहा है. हर मंजिल पर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त दो हाई-स्पीड लिफ्ट और सीढ़ियां, एक जिम और एक छोटा शॉपिंग मॉल भी बनकर तैयार है. खास बात यह है कि पूरे परिसर में हरियाली और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है.
पटना के फैसिलिटी सेंटर में कन्विनियंस स्टोर, जनरल शॉप, स्टेशनरी शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी
7.49 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह बिल्डिंग न केवल सुविधाओं से भरपूर है, बल्कि इसके चारों ओर का पूरा इलाका भी आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित किया जा रहा है. इस फैसिलिटी सेंटर से विशेष रूप से उन युवाओं को भी लाभ मिलेगा, जो आसपास के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई करते हैं. मीठापुर का यह इलाका सड़क और मेट्रो दोनों से जुड़ा हुआ है, जिससे यहां आना-जाना बेहद आसान होगा. दूसरे राज्यों से आने वाले युवाओं को अब पटना में एक ऐसा सेंटर मिलेगा, जहां वे आरामदायक और सुविधाजनक वातावरण में पढ़ाई और जीवन जी सकेंगे. इस योजना से युवाओं को काफी सहूलियत मिलेगी.
First Published :
April 06, 2025, 10:31 IST
homebihar
PO, Bank, ATM…सबकुछ एक छत के नीचे, युवाओं के लिए नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा