Rajasthan
Union Home Minister Amit Shah Inaugurated 58th 3 Day Police DG-IG Conference In Jaipur | DG-IG Conference का उद्घाटन: केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा, नए कानून सबसे बेहतर, इन्हें लागू करने से पहले थाने से मुख्यालय तक हो प्रशिक्षण

जयपुरPublished: Jan 06, 2024 09:06:09 am
Inauguration Of DG-IG Conference: 58वें तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक (डीजी-आईजी) सम्मेलन का शुक्रवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया।
Inauguration Of DG-IG Conference: 58वें तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक (डीजी-आईजी) सम्मेलन का शुक्रवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि नए कानूनों को पढ़ें और थाना स्तर तक इसकी क्रियान्विती बेहतर रूप से कराएं। अंग्रेजों की गुलामी वाली शिक्षा व कानून से छुटकारा मिला है। नई शिक्षा नीति और तीन नए कानून अमृतकाल की उपलब्धि है। उद्घाटन सत्र में ही केन्द्रीय आईबी के अधिकारियों को मेडल दिए। इसके साथ ही देश के शीर्ष तीन थानों को ट्रॉफी दी गई।