National
90 thousand hectares of forest destroyed in five years, most of the forest land taken for roads and mining | पांच साल में 90 हजार हेक्टेयर जंगल खत्म, सबसे अधिक इसके के लिए ली गई वन भूमि

पिछले पांच साल में करीब 90 हजार हेक्टेयर वन भूमि विकास कार्यों की भेंट चढ़ गई। साल 1980 में वन संरक्षण अधिनियम बनने के बाद से अब तक देशभर में 10 लाख 26 हजार हेक्टेयर वन भूमि का गैर वनीय उपयोग के लिए डायवर्जन हुआ।
देश में पिछले पांच साल में करीब 90 हजार हेक्टेयर वन भूमि विकास कार्यों की भेंट चढ़ गई। लोकसभा में पेश किए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल, 2018 से मार्च, 2023 के बीच सबसे अधिक वन भूमि सड़क और खनन के लिए ली गई है। साल 1980 में वन संरक्षण अधिनियम बनने के बाद से अब तक देशभर में 10 लाख 26 हजार हेक्टेयर वन भूमि का गैर वनीय उपयोग के लिए डायवर्जन हुआ। यह भूमि दिल्ली के भौगोलिक क्षेत्रफल से लगभग 7 गुना अधिक है। पिछले 15 साल में 3,05,756 हेक्टेयर वन भूमि गैर वन भूमि में बदली। 1990 में 1.27 लाख हेक्टेयर सबसे अधिक वन भूमि गैर वन भूमि में बदली थी।